कभी ना पिएं फल खाने के तुरंत बाद पानी, हो सकती हैं ये समस्याएं

 
कभी ना पिएं फल खाने के तुरंत बाद पानी, हो सकती हैं ये समस्याएं

आजतक आपने ये तो सुना ही होगा कि खाना खाने के बाद पानी का सेवन नही करना चाहिए. लेकिन कभी आपने ये सुना हे कि फल खाने के बाद पानी का सेवन नही करना चाहिए. आइऐ जानते हे एैसा क्यों?

हालाकि ये बात सच है कि विटामिन और खनिजों का अच्छा स्त्रोत माने जाने वाले फलों का सेवन आपके स्वास्थ्य के लिए लाभकारी माना जाता है.

लेकिन अगर इन्ही फलो को सही तरह से सेवन न किया जाये, तो यह शरीर में एसिड की मात्रा बढाकर पेट में ऐंठन और मरोड का कारण भी बन जाते हैं. इसिलए फलों का सेवन करने से कम से कम एक घंटे पहले या एक घंटे बाद ही पानी पीना चाहिए.

तो आइए जानते हैं, कि कैसे यह फल आपके स्वस्थ्य के लिए हानिकारक सिद्ध होते हैं-

WhatsApp Group Join Now

फल खाने के बाद पानी पीने से आपके खाने को पचाने वाले गैस्ट्रिक रस और पाचन के लिए जरूरी एंजाइम्स पतले हो जाते हैं जिसकी वजह से पाचन तंत्र की गति पूर्ण रूप से काम नहीं कर पाती और पेट में गया खाना सही तरह से नही पचता इसिलए व्यक्ति को अपच, एसिड रिफ्लक्स और हार्ट बर्न जैसी समस्याएं होने लगती है.

अगर आप पानी की उच्च मात्रा वाले फलो का सेवन करने के बाद पानी पी लेते है तो यह शरीर का पीएच स्तर बाधित कर देता हे तथा अन्य कई समस्याए भी उत्पन हो जाती है.

कभी ना पिएं फल खाने के तुरंत बाद पानी, हो सकती हैं ये समस्याएं
Image credits: Pexels

मीठे फल खाने के बाद पानी का सेवन करना खांसी या जुकाम होने की संभावना बड़ाता है.

उदाहरण- केला खाने के तुरंत बाद पानी पीने से आपको जुकाम या खांसी की समस्या बढ जाती है.

यहा तक की यह आदत आपके मोटापे और डायबिटीज का कारण भी बन सकती है, क्योंकि फल खाने के तुरन्त बाद पानी पीने से अनडायजेस्टिव खाना वसा में बदल जाता है. जिसके कारण शरीर में इंसुलिन की मात्रा भी बढ़कर रक्त शर्करा का स्तर बढ़ा देता है.

ये भी पढ़ें: गर्मियों में रामबाण है बेल का शर्बत, जानें इसके ग़बज के फायदे

Tags

Share this story