comscore
Saturday, April 1, 2023
- विज्ञापन -
Homeलाइफस्टाइलNew Year 2023: नए साल पर करें कुछ क्रिएटिव, अपनों के दें ये खास गिफ्ट, दिल जीत लेंगे उनका

New Year 2023: नए साल पर करें कुछ क्रिएटिव, अपनों के दें ये खास गिफ्ट, दिल जीत लेंगे उनका

Published Date:

New Year 2023: नया साल लग चुका है लेकिन पार्टी अभी जारी है। क्योंकि कई लोग 3 जनवरी तक नए साल का जश्म मनाते हैं। आप भी इसे खास बनाना चाहते हैं तो दोस्तों और टीचर को सरप्राइज देने के लिए ग्रीटिंग कार्ड्स  का सहारा ले सकते हैं। समय के साथ ये कॉन्सेप्ट भी पुराना हो गया और हम भी बड़े हो गए पर जो इमोशन्स और प्यार ग्रीटिंग कार्ड्स के जरिए हम किसी के लिए जता सकते हैं उसकी बात ही कुछ और होती है। यहां ऐसे कुछ क्रिएटिव आडियाज हैं जिनके जरिए आप ग्रीटिंग कार्ड्स बना सकते हैं और अपने फ्रेंड्स और फैमिली को न्यू ईयर के मौके पर गिफ्ट कर सकते हैं।

हैंडमेड ग्रीटिंग कार्ड  

1.एक कलरफूल कार्ड चुनें 

हैंडमेड कार्ड बनाने के लिए सबसे पहले एक कलरफूल कार्ड  चुनें और इसे दो हिस्सों में फोल्ड कर दें ताकि आपको आपका फेवेरट साइज मिल जाए. ग्लिटर पेन का इस्तेमाल करें और कंट्रास्टिंग शेड में आप जो लिखना चाहते हैं उसे दोनों साइड लिखें।

2. कार्ड को सजाएं

यह कार्ड तैयार करने का सबसे इंपोर्टेंट स्टेप है. यही स्टेप है जो कार्ड बनाने में आपकी मेहनत दिखाएगा।आप अपने ग्रीटिंग कार्ड को सजाने के लिए कुछ सजाने वाली चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं। कार्ड को डेकोरेट करने के लिए या तो ओरिगेमी चुनें या फिर कुछ पेपर कटिंग का इस्तेमाल करें। कार्ड को सजाने के लिए आप ग्लिटर, रंगीन बटन या रिबन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

3. कार्ड के अंदर रखें पॉप अप 

अगर आप कार्ड को और इंट्रेस्टिंग बनाना चाहते हैं तो आप कार्ड के अंदर पॉप अप रख सकते हैं. इससे आपका कार्ड और मजेदार बन जाएगा. पॉप अप फिक्स करने के लिए टेप का इस्तेमाल करें.

4. पार्टी कार्ड करें तैयार

न्यू ईयर ईव पर सबको पार्टी करना पसंद होता है, तो क्यों न ऐसा कार्ड बनाया जाए जो पार्टी को सेलिब्रेट करने में इस्तेमाल हो सके। अपने कार्ड पर कुछ स्टार और गुब्बारों को चिपकाएं। आप अपनी पसंद के अनुसार एक्स्ट्रा चीजें ड्रॉ और पेस्ट कर सकते हैं।

5. न्यू ईयर स्क्रॉल 

अगर आप अपने कार्ड को विटेंज लुक देना चाहते हैं तो आप कार्ड का स्क्रॉल बना सकते हैं। आप इसे बनाने के लिए किसी तरह के कॉटन या फैबरिक का इस्तेमाल कर सकते हैं। कोई भी कार्ड लें, उसे कपड़ें पर लपेंटें और घुमाकर बेलन जैसा बना लें. स्क्रॉल पर मैसेज लिखना न भूलें।

ये भी पढ़ें: Winter Destination: सर्दियों में घूमने के लिए बेस्‍ट है उत्‍तराखंड का ये हिल स्‍टेशन, चले आइये वीकेंड पर दिल हो जाएग खुश

Shrikant Soni
Shrikant Sonihttp://hindi.thevocalnews.com
श्रीकांत सोनी, The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस और लाइफस्टाइल में है और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई MSU से की है
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Noida: एक्शन में नोएडा प्राधिकरण, 182 करोड़ का बकाया होने पर तीन टॉवर किए सील

Noida: नोएडा प्राधिकरण बकाएदारों के खिलाफ लगातार कार्रवाई करने...

इंदौर हादसे में मौत के कुएं से निकले शख्स ने सुनाई आपबीती, जानकर कांप जाएगी रूह

IndoreTemple: इंदौर के बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर हादसे में...

Monalisa ने चमचमाती साड़ी पहन ‘देसी गर्ल’ पर लगाए गजब ठुमके, वीडियो देख पतली कमर पर अटकी फैंस की निगाहें

मोनालिसा (Monalisa) भोजपुरी इंडस्ट्री की क्वीन मानी जाती हैं. सोशल मीडिया...