New Year 2023: नया साल लग चुका है लेकिन पार्टी अभी जारी है। क्योंकि कई लोग 3 जनवरी तक नए साल का जश्म मनाते हैं। आप भी इसे खास बनाना चाहते हैं तो दोस्तों और टीचर को सरप्राइज देने के लिए ग्रीटिंग कार्ड्स का सहारा ले सकते हैं। समय के साथ ये कॉन्सेप्ट भी पुराना हो गया और हम भी बड़े हो गए पर जो इमोशन्स और प्यार ग्रीटिंग कार्ड्स के जरिए हम किसी के लिए जता सकते हैं उसकी बात ही कुछ और होती है। यहां ऐसे कुछ क्रिएटिव आडियाज हैं जिनके जरिए आप ग्रीटिंग कार्ड्स बना सकते हैं और अपने फ्रेंड्स और फैमिली को न्यू ईयर के मौके पर गिफ्ट कर सकते हैं।
हैंडमेड ग्रीटिंग कार्ड
1.एक कलरफूल कार्ड चुनें
हैंडमेड कार्ड बनाने के लिए सबसे पहले एक कलरफूल कार्ड चुनें और इसे दो हिस्सों में फोल्ड कर दें ताकि आपको आपका फेवेरट साइज मिल जाए. ग्लिटर पेन का इस्तेमाल करें और कंट्रास्टिंग शेड में आप जो लिखना चाहते हैं उसे दोनों साइड लिखें।
2. कार्ड को सजाएं
यह कार्ड तैयार करने का सबसे इंपोर्टेंट स्टेप है. यही स्टेप है जो कार्ड बनाने में आपकी मेहनत दिखाएगा।आप अपने ग्रीटिंग कार्ड को सजाने के लिए कुछ सजाने वाली चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं। कार्ड को डेकोरेट करने के लिए या तो ओरिगेमी चुनें या फिर कुछ पेपर कटिंग का इस्तेमाल करें। कार्ड को सजाने के लिए आप ग्लिटर, रंगीन बटन या रिबन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
3. कार्ड के अंदर रखें पॉप अप
अगर आप कार्ड को और इंट्रेस्टिंग बनाना चाहते हैं तो आप कार्ड के अंदर पॉप अप रख सकते हैं. इससे आपका कार्ड और मजेदार बन जाएगा. पॉप अप फिक्स करने के लिए टेप का इस्तेमाल करें.
4. पार्टी कार्ड करें तैयार
न्यू ईयर ईव पर सबको पार्टी करना पसंद होता है, तो क्यों न ऐसा कार्ड बनाया जाए जो पार्टी को सेलिब्रेट करने में इस्तेमाल हो सके। अपने कार्ड पर कुछ स्टार और गुब्बारों को चिपकाएं। आप अपनी पसंद के अनुसार एक्स्ट्रा चीजें ड्रॉ और पेस्ट कर सकते हैं।
5. न्यू ईयर स्क्रॉल
अगर आप अपने कार्ड को विटेंज लुक देना चाहते हैं तो आप कार्ड का स्क्रॉल बना सकते हैं। आप इसे बनाने के लिए किसी तरह के कॉटन या फैबरिक का इस्तेमाल कर सकते हैं। कोई भी कार्ड लें, उसे कपड़ें पर लपेंटें और घुमाकर बेलन जैसा बना लें. स्क्रॉल पर मैसेज लिखना न भूलें।