New Year 2023: न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए बेस्ट हैं दिल्ली की ये 5 जगहें, धमाल मचाकर करें जमकर पार्टी

 
New Year 2023: न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए बेस्ट हैं दिल्ली की ये 5 जगहें, धमाल मचाकर करें जमकर पार्टी

New year celebration 2023:  चंद दिनों में नए साल का जश्न शुरू हो जाएगा। पुराने साल को बाय-बाय और नए साल 2023 का स्वागत करने के लिए इस बार लोग कुछ धमाकेदार प्लानिंग कर रहे हैं। तो हम आपको दिल्ली की वो पांच जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां, नए साल का रॉकिंग तरीके से कर सकते हैं।

1.दिल्ली हाट-नए साल पर आप कुछ शॉपिंग के साथ-साथ कोई कलरफुल और कल्चरल प्रोग्राम देखने का शौक रखते हैं तो फिर दिल्ली हाट आपके लिए बेस्ट जगह हैं। यहां पर भारत के अलग-अलग राज्यों के संस्कृति को देखने का मौका मिलता है। यहां पर अलग-अलग जगहों के पारंपरिक फूड का स्वाद भी ले सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now

2.राजपथ- अगर आप रोशनी से भरपूर नए साल का स्वागत करना चाहते हैं। तो राजपथ बेस्ट जगह हैं। राष्ट्रपति भवन (Rashtrapati Bhavan) से लेकर इंडिया गेट तक को नए साल पर शानदार तरीके से सजाया जाता है। इंडिया गेट (India Gate) को विशेष रूप से Lights के साथ सजाया जाता है । नए साल की शाम के दौरान यह एक अनोखा अनुभव होता है। अगर आप फैमिली के साथ शांति से नए साल का स्वागत करना चाहते हैं तो फिर यहां जा सकते हैं।

3.लोधी गार्डन-पुराने साल के आखिरी दिन या फिर नए साल के पहले दिन कुछ लोग फैमिली के साथ शांति से इसे मनाना चाहते हैं। तो फिर लोधी गार्डन बेस्ट प्लेस है, जहां फैमिली के साथ पिकनिक मना सकते हैं।

4Shangri-La होटल- अगर आप नए साल का स्वागत ड्रांस-ड्रिंक के साथ करना चाहते हैं तो फिर Shangri-La होटल आपके लिए बेस्ट जगह हो सकती है। यहां पर कई बड़े सितारे भी न्यू ईयर मनाने के लिए आते हैं। हालांकि इसके लिए आपको जेब ढीली करनी पड़ेगी। आप अभी से अपने टिकट को बुक करा लें।

5.हौज खास  दोस्तों या परिवार के साथ आप दिल्ली के हौज खास जाकर नए साल को एक नए एक्सपीरियंस के साथ मना सकते हैं। यहां बेहतरीन खाना, ड्रिंक मिलता है। कम बजट में ज्यादा मजा चाहते हैं तो फिर यहां आ सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Hair Care Tips: रसोई में रखें ये 4 चीजें हैं आपके झड़ते बालों का इलाज, जानिए इस्तेमाल का तरीका

Tags

Share this story