Beauty Tips: लोग रात के समय अपने चेहरे पर महंगी-महंगी क्रीम लगाते हैं, ताकि उनकी स्किन ग्लोइंग, चमकदार और पिंपल फ्री रहे। लेकिन आप घर में इस्तेमाल होने वाली चीजों से ही बेहतरीन नाइट क्रीम बना सकते हैं और यह नाइट क्रीम बेहद सस्ती होगी और इसे आसानी से लगाया जा सकता है। जानते हैं घर पर ही बेहतरीन नाइट क्रीम बनाने का तरीका…
एलोवेरा जेल नाइट क्रीम
- एलोवेरा के गुणों से तो हम सब वाकिफ है। यह स्किन के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। इससे बनी नाइट क्रीम आपकी त्वचा को रात भर पोषण देगी। इस क्रीम को बादाम के तेल और गुलाब जल के साथ आप झटपट बना सकते हैं। इसे बनाने के लिए आपको चाहिए-
- एलोवेरा जेल- 2 से 3 चम्मच
- गुलाब जल- 1 से 2 चम्मच
- बादाम का तेल 1 चम्मच
- लैवेंडर ऑयल 7-8 बूंद
ऐसे बनाएं नाइट क्रीम
ADVERTISEMENT
- एलोवेरा नाइट क्रीम बनाने के लिए एक बाउल लें और उसमें एलोवेरा जेल और गुलाब जल मिलाएं।
- अब इसमें एक चम्मच बादाम का तेल और कुछ बूंदें लैवेंडर के तेल की डालें और इसे अच्छी तरह फेंट लें। जब तक ये जेल जैसा ना हो जाए।
- आपकी एलोवेरा नाइट क्रीम तैयार है। इसे एक कंटेनर में स्टोर करके फ्रिज में रख दें और रोज रात को इसका इस्तेमाल करें।
ये भी पढ़ें- Matar Makhana Recipe: लंच हो या डिनर जायका होगा मजेदार, बहुत आसान है मटर मखाना की रेसिपी