Nirjala Ekadashi: निर्जल व्रत सेहत कर सकता है खराब! जान लें दिनभर पानी न पीने के नुकसान

 
Nirjala Ekadashi: निर्जल व्रत सेहत कर सकता है खराब! जान लें दिनभर पानी न पीने के नुकसान

Nirjala Ekadashi 2023: सनातम धर्म में निर्जला एकादशी का विशेष महत्व है। इस बार ये एकादशी 31 मई, बुधवार को है। इस दिन 24 घंटे का निर्जला उपवास रखा जाता है। इस वक्त नौतपा चल रहा है। कई लोग इस दिन निर्जल या बिना पानी पिए वर्त रखते हैं। जबकि हम जानते हैं कि पानी मानव शरीर के लिए बेहद जरूरी है। किडनी को शरीर से वेस्ट मैटीरियल बाहर निकालने के लिए पानी की जरूरत पड़ती है। ऐसे में दिनभर पानी न पीने से सेहत से जुड़ी कई समस्याएं हो सकती हैं।

पानी की कमी से हीट स्ट्रोक का जोखिम

पानी हमारे शरीर में ब्लड सर्कुलेशन में मदद करता है और हार्ट को भी स्वस्थ रखता है। जैसा कि हम जानते हैं कि डिहाइड्रेशन से स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए पानी की कमी शरीर को बेहोश होने वाली स्थिति में भी ले जाती है।

शरीर में इलैक्ट्रोलाइट्स का असंतुलन

यदि व्यक्ति पूरे दिन पानी नहीं पीता है तो इसके शरीर के तापमान में उतार-चढ़ाव आ सकता है। साथ ही सिर दर्द, लाल चेहरा, चक्कर आना, लाल आंखें, बुखार के लक्षण नजर आ सकते हैं। वहीं पूरे दिन पानी न पीने से शरीर में इलैक्ट्रोलाइट्स भी असंतुलित हो सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now

त्वचा को नुकसान

पानी की कमी आपकी स्किन को भी डल बना देती है। क्योंकि हेल्दी स्किन और हाइड्रेटेड रखने के लिए पानी की जरूरत होती है। अगर पर्याप्त मात्रा में स्किन को पानी नहीं मिलता है तो कोलेजन लेवल प्रभावित होता है। इससे फाइन लाइन्स और झुर्रियां पड़ जाती हैं।

दिमाग में सूजन का खतरा

कुछ रिसर्च में ऐसा भी बताया जाता है कि पूरे दिन यदि व्यक्ति पानी का सेवन नहीं करता है तो उसके दिमाग में सूजन आ सकती है। इसके अलावा जोड़ों में तनाव और जोड़ों के काम में रुकावट महसूस होगी।

ब्लड प्रेशर पर असर

पानी की कमी से पाचन तंत्र के काम में भी रुकावट आती है। इसी के साथ-साथ यदि वो पूरे दिन पानी का सेवन नहीं करता है तो व्यक्ति का ब्लड प्रेशर भी घट-बढ़ सकता है। इतना ही नहीं शरीर में पानी की कमी से मेटाबोलिज्म भी प्रभावित होता है।

ये भी पढ़ें- Mango Ketchup Recipe: मार्केट में आने लगे भरपूर आम, बनाएं इनका मैंगोकेचअप, झट नोट करें रेसिपी

Tags

Share this story