Noida New Year 2023: न्यू ईयर पार्टी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं अब कुछ ही दिन बाद नया साल आ जाएगा. पूरी दुनिया भर में लोग पार्टी की तैयारियां कर रहे हैं. नोएडा में भी न्यू ईयर की पार्टी की तैयारियां जोरों शोरों पर हैं. इसके लिए रिजॉर्ट फॉर्म हाउस होटल आदि की बुकिंग शुरू हो चुकी है. अगर आप भी नोएडा में पार्टी करना चाहते हैं तो इन जगहों पर जरूर दें ध्यान.
सेक्टर – 63 के रेस्टोरेंट में होने वाली है शानदार पार्टी

आपको बता दें कि नोएडा सेक्टर 63 के रेस्टोरेंट में लाजवाब पार्टी होगी. इस पार्टी को फैमिली के हिसाब से तय किया गया है. इसमें डीजे की मशहूर सिंगर भी होंगे और उनकी परफॉर्मेंस दी होगी. नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी मेट्रो स्टेशन रोड के पास है. इस पार्टी की टिकट 2500 रुपे रखी गई है.
सेक्टर – 27 में होगी धमाकेदार पार्टी
नोएडा के सेक्टर 27 में नए साल की पार्टी का जश्न मनाया जाएगा. यह पार्टी शाम को शुरू होगी मैरिज पार्टी में आपको अनलिमिटेड ड्रिंक्स खाने को बहुत कुछ मिलेगा. इतना ही नहीं आप खाने में बिरयानी का लाभ और कई अन्य चीजें आ सकते हैं. यह पार्टी सेक्टर 27 के इंडोगल्फ हॉस्पिटल के पास में होने वाली है इस पार्टी में शामिल होने के लिए आपको 12000 रुपए खर्च करने होंगे.
सेक्टर – 38 में मनाए नए साल का जश्न
नोएडा के डीएलएफ मॉल में 31 तारीख की रात को नए नए साल का शानदार जश्न मनाया जाएगा. इस पार्टी में अगर आप शामिल होना चाहते हैं तो आपको 999 या उससे ज्यादा कपास बुक करवाना होगा. पार्टी में आपको अच्छे खाने के साथ हार्ड ड्रिंक्स और लाइफ डीजे का पूरा आनंद मिलेगा.