Hair Care Tips: बारिश में  सिर पर खुजली होने की वजह से आता है ऑयली डैंड्रफ, इन लक्षणों से पहचान कर रोकें हेयरफॉल

 
Hair Care Tips: बारिश में  सिर पर खुजली होने की वजह से आता है ऑयली डैंड्रफ, इन लक्षणों से पहचान कर रोकें हेयरफॉल

Hair Care Tips:  मानसून में लोगों के साथ बालों से जुड़ी दिक्कतें होने लगती है। इस मौसम में स्कैल्प में बदबू से लेकर हेयर फॉल तक आपको परेशान कर सकता है।  पसीने या गंदगी की वजह से स्कैल्प पर खुजली होना आम बात है। हालांकि अगर यह खुजली शैम्पू करने के बाद भी नहीं जाती, तो यह ऑयली डैंड्रफ का संकेत हो सकता है। ऑयली डैंड्रफ सामान्यतौर पर उमसभरी गर्मी में होती है।इस वजह से सिर पर होने वाली खुजली को लोग गंभीरता से नहीं लेते। बताते हैं आपको ऑयली डैंड्रफ के अन्य लक्षणों के बारे में।

ऑयली डैंड्रफ के लक्षणों

1.बालों का झड़ना
डैंड्रफ ड्राई हो या ऑयली दोनों ही बालों और स्किन को नुकसान पहुंचाते हैं. डैंड्रफ होने पर बाल दोगुनी तेजी से झड़ने लगते हैं. हेयर ब्रश और रबर बैंड पर टूटे बालों के गुच्छे देखे जा सकते हैं. ऑयली डैंड्रफ आमतौर पर उन लोगों को अधिक होता है, जिनका स्कैल्प ऑयली होता है. स्कैल्प पर अधिक ऑयल आने की वजह से बालों में इंफेक्शन हो सकता है।

WhatsApp Group Join Now

2.फेस पर हो सकते हैं धब्बे
डैंड्रफ की समस्या केवल स्कैल्प के लिए ही नहीं बल्कि स्किन के लिए भी खतरनाक हो सकती है. स्कैल्प पर डैंड्रफ बढ़ जाने की वजह से कई बार फेस पर इचिंग और लाल धब्बे हो जाते हैं. वहीं कई लोगों को माथे पर पिंपल्स की समस्या भी होने लगती है।

3.आईब्रो का झड़ना
डैंड्रफ का इलाज यदि समय रहते नहीं कराया गया तो यह बढ़कर आईब्रो तक पहुंच जाता है. आईब्रो में बाल कम होते हैं, जहां ये ज्यादा समय तक रुक नहीं पाती और बालों को कमजोर कर देता है. डैंड्रफ की वजह से आईब्रो के बाल भी झड़ सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Hair Care Tips: रसोई में रखें ये 4 चीजें हैं आपके झड़ते बालों का इलाज, जानिए इस्तेमाल का तरीका

Tags

Share this story