Oral Health: झट से खत्म होगी दांतों की सड़न, इन घरेलू उपायों से दर्द और कैविटी को करें छूमंतर

 
Oral Health: झट से खत्म होगी दांतों की सड़न, इन घरेलू उपायों से दर्द और कैविटी को करें छूमंतर

Oral Health: दांतों की सड़न बहुत खतरनाक होती है। अगर समय रहते हुए इसे ठीक नहीं किया गया तो यह आपके दांतों की बीमारियां, इंफेक्शन, दांतो का टूटना आदि दिक्कतें शुरू हो जाती हैं। दांतों की बाहर परत खराब होकर दांतो की अंदरूनी नुकसान पहुंचने लगता है। अगर आपके दांतों में पीलापन और कैविटीज लगना शुरू हो रही है तो कुछ घरेलू उपाय आपको इस समस्या से छुटकारा दिलाने में मदद करता है।

Home Remedies For Tooth Decay

Oral Health: झट से खत्म होगी दांतों की सड़न, इन घरेलू उपायों से दर्द और कैविटी को करें छूमंतर
source: pixabay

लौंग

दांतों की सड़न (Tooth Decay) को कम करने में लौंग बेहद फायदेमंद साबित होती है। लौंग एंटीफंगल, एंटी-बैक्टीरियल और एंटीसेप्टिक गुणों से भरपूर होती है जो दांतों के दर्द को भी दूर करती है। दांतों पर लौंग (Clove) के इस्तेमाल के लिए प्रभावित हिस्से पर लौंग के तेल, लौंग के मसाले या फिर फिर लौंग के टुकड़े को भी लगाए रख सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now

नीम

नीम में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं। यह दांतों की सड़न (Tooth Decay) के साथ प्लाक को भी दूर करती है। नीम की दातुन दांतों को साफ करने के लिए इस्तेमाल करते हैं। आप नीम के तेल को दांतों की सड़न से छुटकारा पाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

Oral Health: झट से खत्म होगी दांतों की सड़न, इन घरेलू उपायों से दर्द और कैविटी को करें छूमंतर
source: pexels

एलोवेरा

ऐलोवेरा के एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण तेजी से अपना प्रभाव दिखाते हैं। सड़न के लिए एलोवेरा जेल भी काफी असरदार साबित होता है। आप रोजाना एलोवेरा के जूस से कुल्ला कर सकते है।

ऑयल पुलिंग

मुंह के अंदर तेल रखकर जोर जोर से घुमाने पर दांतों की सड़न (Tooth Decay) दूर हो सकती है। ऑयल पुलिंग के लिए नारियल का तेल का इस्तेमाल किया जाता है। दांतों में मौजूद टॉक्सिन को हटाता है और दांतों की बाहरी परत को नुकसान पहुंचाता है।

नमक

हल्के गर्म पानी में नमक मिलाकर कुल्ला करने में दांत के दर्द और दांतों की सड़न (Tooth Decay) से निजात मिलती है। आप रोज सुबह-शाम इस पानी से कुल्ला कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें- Summer Drinks: गर्मी में जरूर पिएं ये हल्दी बेस्ड ड्रिंक्स, शरीर रहेगा ठंडा और इम्यूनिटी होगी मजबूत

Tags

Share this story