Vegetable Paratha Recipe: मानसून में टेस्टी, पौष्टिक वेजिटेबल पराठा खा कर आ जाएगा मज़ा, बेहद आसान है बनाने का तरीका

 
Vegetable Paratha Recipe: मानसून में टेस्टी, पौष्टिक वेजिटेबल पराठा खा कर आ जाएगा मज़ा, बेहद आसान है बनाने का तरीका

Mix Veg Paratha Recipe:  वेजिटेबल पराठा बहुत ही ज्यादा स्वादिष्ट होता है। सेहत के लिए वेजिटेबल परठा खाना बहुत फायदेमंद होता है। इसे बनाने में ज्यादा समय नहीं लगता है। इसे बनाने की सभी सामग्री आसानी से मिल जाती है। बच्चों को भी इससे पोषण मिलता है। आज हम आपके लिए लाये है एक आसान विधि जिसकी मदद से आप स्वादिष्ट वेजिटेबल पराठा बना सकते है। 

वेजिटेबल पराठा बनाने की रेसिपी

Vegetable Paratha Recipe: मानसून में टेस्टी, पौष्टिक वेजिटेबल पराठा खा कर आ जाएगा मज़ा, बेहद आसान है बनाने का तरीका
source: wikimedia

सभी सब्जियों को अच्छी तरह धोकर साफ कर लें।

आलू, गोभी, बींस, गाजर को छोटे टुकड़ों में सुधार लें(काट) लें।

प्रेशर कूकर में आलू, गोभी, मटर, गाजर और बींस डालकर मीडियम आंच पर रखें और एक सीटी लगाकर उबाल लें।

जब तक कूकर का प्रेशर खत्म हो रहा है एक बर्तन में आटा, थोड़ा-सा तेल डालकर मिलाएं और धीरे-धीरे पानी डालते हुए मुलायम आटा गूंद लें।

WhatsApp Group Join Now

कूकर का प्रेशर खत्म होते ही इसे खोलकर सब्जियों को छानकर एक बाउल में डालकर अच्छी तरह मैश कर लें.

अब इस मिश्रण में बारीक कटी हुई पालक, कटी हरी मिर्च, अदरक, हरा धनियापत्ती डालें।

फिर धनिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, जीरा पाउडर, गरम मसाला, हींग और नमक डालकर मिश्रण को अच्छी तरह से फिर मिला लें. भरावन का मसाला तैयार है।

अब आटे की बराबर भागों में 12-15 लोइया तोड़ लें।

एक लोई लें और इसे गोलकर कर इसके बीच में एक बड़ा चम्मच तैयार मिश्रण भर दें. इसे चारों तरफ से दबाते हुए बंद कर दें।

लोई को हल्के हाथों से चपटा करें और इसमें पलथन लगाकर हल्के हाथों से गोलाई में बेल लें।

मीडियम आंच पर तवा रखें और इसमें पराठा रखकर पहले दोनों साइड हल्का-हल्का सेंक लें. फिर तेल लगाकर दोनों साइड सुनहरा होने तक सेंक।

आवश्यक सामग्री

आटा 3 कप

एक आलू बड़ा साइज

एक कप कटी हुई फूलगोभी

गाजर 2 मीडियम साइज

पालक 100 ग्राम,

फ्रेंच बीन्स- 8-10

मटर- आधा कप

हरी मिर्च- 2 (बारीक कटी हुई)

अदरक- एक छोटी चम्मच (कद्दूकस की हुई)

एक छोटा चम्मच धनिया पाउडर

एक छोटा चम्मच जीरा पाउडर

एक छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर

एक चौथाई छोटा चम्मच हल्दी

आधा छोटा चम्मच गरम मसाला

एक छोटा चम्मच कसूरी मेथी

चुटकीभर हींग

तेल पराठा सेंकने के लिए

एक प्रेशर कूकर

एक कप पानी सब्जियां उबालने के लिए

दो कप पानी आटा गूंदने के लिए

स्वादानुसार नमक

एक बड़ा चम्मच धनियापत्ती, बारीक कटी हुई

ये भी पढ़े: Kitchen Tips: मानसून में चटकारे मारके खाएं अंडे का पराठा,  बहुत आसान है बनाने का तरीका, झट से करें नोट रेसिपी

Tags

Share this story