comscore
Wednesday, March 29, 2023
- विज्ञापन -
Homeलाइफस्टाइलParenting Tips: हर माता-पिता को फॉलो करने चाहिए ये पेरेंटिंग, नाम रौशन कर देगी संतान

Parenting Tips: हर माता-पिता को फॉलो करने चाहिए ये पेरेंटिंग, नाम रौशन कर देगी संतान

Published Date:

Parenting Tips: हर माता-पिता अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा और संस्कार देने चाहते हैं। वो चाहते हैं किन उनके बच्चें उनका नाम रौशन करें। लेकिन बच्चे किसी पॉइंट पर आकर गलत काम कर जाना, कुछ गलत बोलना और बातें नहीं मानना जैसे हरकर करते हैं। लेकिन, आप इन बातों को कैसे हेंडल करते हैं और बच्चों को कैसे सही दिशा की ओर मोड़ते हैं, यही गुड पैरेंटिंग की निशानी होती है. बच्चों को कैसे सही सीख दें, उन्हें कैसे समझाएं ये सवाल हर माता-पिता के दिमाग में होता है. तो चलिए आज आपको कुछ ऐसे पेरेंटिंग टिप्स देते हैं, जिसके जरिए बिना चीखे-चिल्लाए आप अपने बच्चों को सही सीख दे सकते हैं।

बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए काम की टिप्स

Parenting Tips

1.बच्चों को समझाएं और उन्हें सही दिशा दें

हर माता-पिता की ख्वाहिश होती है कि उनका बच्चा अपने करियर में सफल हो, हर उस काम में सफल हो जिसे उसने अपने हाथ में लिया है. लेकिन, सफलता या असफलता के लिए बच्चा अकेले जिम्मेदार नहीं होता. क्योंकि, माता-पिता ही बच्चों के पहले गुरु कहे जाते हैं, ऐसे में आप ही हैं जो उन्हें सही दिशा दे सकते हैं. बच्चों को डांट कर या चिल्लाकर नहीं प्यार से समझाएं.

2. स्वतंत्रता को प्रोत्साहित करें

अपने बच्चे को खुद पर निर्भर होना सिखाएं. बताएं कि खुद की देखभाल करने में सक्षम होना कितना जरूरी है. ताकि, वह अपने कामों का प्रबंधन कर सकें

3.बच्चों को प्यार दें और उनकी देखभाल करें

कई बार पेरेंट्स अपने काम में इतने व्यस्त हो जाते हैं कि अपने बच्चों को यह दिखाना या जताना भूल ही जाते हैं कि वह उन्हें कितना प्यार करते हैं. उनके बिना उन्हें कैसा महसूस होता है. बच्चों से बात करें और उन्हें अपना प्यार देना, उनकी देखभाल करना ना भूलें. इससे बच्चे और आपके बीच का बंधन मजबूत होता है

4.अनुशासन सिखाएं

अनुशासन जीवन में सबसे महत्वपूर्ण है. सिर्फ बड़ों के लिए ही नहीं, बच्चों के लिए भी यह बेहद जरूरी है. ऐसे में यह सुनिश्चित करने के लिए कि आप अपने बच्चे की सही परवरिश कर रहे हैं उन्हें अनुशासन जरूर सिखाएं. अपने काम, खाना, अच्छे से बात करना सिखाएं.

5 अपनी गलतियों के लिए माफी मांगें

सिर्फ बच्चे ही नहीं, बड़ों को भी अपनी गलती की माफी मांगना जरूरी है. अगर माता-पिता बच्चे के सामने अपनी गलतियां स्वीकार करना नहीं शुरू करेंगे, बच्चे भी अपनी गलतियां मानना बंद कर देंगे. इसलिए अगर आपकी गलती हैं, तो माफी मांगें

ये भी पढ़ें- International Women’s Day 2023: महिलाएं कम निवेश में घर बैठे शुरू करें ये 5 बिजनेस, कमाई होगी लाखों में

Shrikant Soni
Shrikant Sonihttp://hindi.thevocalnews.com
श्रीकांत सोनी, The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस और लाइफस्टाइल में है और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई MSU से की है
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Chaitra Navratri 2023: नवरात्र का आठवां दिन, मां के किस स्वरूप की होती है पूजा?

Chaitra Navratri 2023: हिंदू धर्म में नवरात्र का विशेष...

Gold Price Update: ग्लोबल मार्केट में कमजोरी के चलते गिरे सोने-चांदी के दाम, चेक करें ताजा भाव

Gold Price Update:  अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातुओं की...

Aaj ka rashifal: आज किस राशि पर मेहरबान रहेंगे बुध, और किस राशि को बुध को मनाने की होगी ज़रूरत?

Aaj ka rashifal: ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति की ग्रह चाल के...

Hair Care Tips: लुक दिखने लगा है ओल्ड एच? 5 टिप्स से गंजे सिर पर भी उग जाएंगे बाल!

Hair Care Tips: बालों का झड़ना एक सामान्य समस्या है...

श्रम शक्ति भवन के सामने  ईपीएस 95 पेंशनरों ने किया मूक धरना प्रदर्शन

नई दिल्ली,  न्यूनतम 7500/- रुपये मासिक पेंशन एवं महंगाई...