Parenting Tips: बच्चे को सिखाने से पहले पेरेंट्स खुद डालें ये 4 आदतें, कभी इग्नोर नहीं करेगा आपका बच्चा

 
Parenting Tips: बच्चे को सिखाने से पहले पेरेंट्स खुद डालें ये 4 आदतें, कभी इग्नोर नहीं करेगा आपका बच्चा

Parenting Tips: बच्चे का व्यवहार कैसा बन रहा है, वह चिड़चिड़ा और गुस्से वाला है या फिर बहुत ही शांत और अच्छे स्वभाव का है, इसके पीछे कहीं न कहीं पेरेंट्स का ही हाथ होता है। आप भी चाहते होंगे कि आपका बच्चा बड़ा होकर एक अच्छा व्यक्ति बने। अपनी जिंदगी की कामयाबी को हासिल करें। इसके लिए हमें 5 अच्छी बातों की आदत डालनी होगी। आपको घर पर कोई भी बुरी आदत है, जैसे दिनभर टीवी देखना, गुस्से से बोलना या सिगरेट आदि पीना, तो इन आदतों को छोड़ दें और जितना हो सके बच्चों के सामने ऐसी गतिविधियां न करें। क्योंकि बच्चा माता-पिता को देखकर ही सीखता है।

1 बच्चे के सामने आपस में न लड़ें

कपल के बीच कभी-कभार थोड़ी बहुत कहा-सुनी होना आम बात है, लेकिन ध्यान रखें कि यह आपके बच्चे के लिए आम नहीं है। अगर आपकी घर में किसी से कहा सुनी हो रही है और आप अपने से बड़े या किसी छोटे से लड़ रहे हैं, तो बच्चा आपको नोटिस करता है और वही चीजें सीखता है। इसलिए अगर घर में कोई बात हो भी गई है, तो उसे बच्चे से दूर रखें।

WhatsApp Group Join Now

2. बच्चे के सामने आपस में न लड़ें

कपल के बीच कभी-कभार थोड़ी बहुत कहा-सुनी होना आम बात है, लेकिन ध्यान रखें कि यह आपके बच्चे के लिए आम नहीं है। अगर आपकी घर में किसी से कहा सुनी हो रही है और आप अपने से बड़े या किसी छोटे से लड़ रहे हैं, तो बच्चा आपको नोटिस करता है और वही चीजें सीखता है। इसलिए अगर घर में कोई बात हो भी गई है, तो उसे बच्चे से दूर रखें।

3  बच्चे को इग्नोर न करें

आजकल किसी के पास टाइम नहीं होता है और इस कारण से पेरेंट्स भी अपने बच्चों को ज्यादा समय नहीं दे पाते हैं। अगर आपको बच्चा कोई आपके बात करने की कोशिश कर रहा है और आप काम में उलझे हुए हैं और उसे इग्नोर कर रहे हैं, तो यह एक अच्छा संकेत नहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि देख-देख कर बच्चा भी इग्नोर करना शुरू कर देता है।

4. डांटने की कोशिश न करें

अगर बच्चा कोई गलती कर देता है, तो उसे डांटे नहीं। आपकी डांटने की आदत बच्चे के दिमाग पर गहरा असर डालती है। उसे सही गलत में फर्क बताएं और समझाएं कि जो उसने गलती की है उससे उस पर क्या नुकसान होगा। साथ ही यह भी ध्यान रखें कि जिस गलती पर आप बच्चे को डांटने वाले हैं, कहीं आप भी तो वह गलती नहीं करते।

ये भी पढ़ें: Hair Care Tips: रसोई में रखें ये 4 चीजें हैं आपके झड़ते बालों का इलाज, जानिए इस्तेमाल का तरीका

Tags

Share this story