Parents Tips: पैरेंट्स की इन गलतियों की वजह से बुध्धू डब्बा हो रहे बच्‍चे, दस या बीस नहीं सभी कर रहे ऐसी हरकतें

 
Parents Tips: पैरेंट्स की इन गलतियों की वजह से बुध्धू डब्बा हो रहे बच्‍चे, दस या बीस नहीं सभी कर रहे ऐसी हरकतें

Parents Tips: हर माता पिता चाहते हैं कि उनके बच्‍चे खुश रहें और अपनी जिंदगी के हर पहलू में सफल हों। ऐसा कहा जाता है कि पैरेंट्स को यह समझ होनी चाहिए कि उन्‍हें बच्‍चे को क्‍या चीज कैसे सिखानी है। कुछ पैरेंट्स अपने बच्‍चे का हौंसला बढ़ाने में फेल हो जाते हैं। बच्‍चे को अपनी गलतियों से सीखने और कोशिश करने की प्रेरणा देने की बजाय पैरेंट्स उन्‍हें हतोत्‍साहित कर देते हैं। यहां हम आपको कुछ ऐसी गलतियों के बारे में बता रहे हैं जो अक्‍सर पैरेंट्स करते हैं और उनकी इन गलतियों की वजह से बच्‍चे का आत्‍म-विश्‍वास टूट जाता है।

आपकी इन गलतियों से टूट जाता है बच्‍चे का आत्‍मविश्‍वास

बच्‍चे को जिम्‍मेदार बनाएं

जो पैरेंट्स सोचते हैं कि उनके बच्‍चे चुनौतियों का सामना करने और जिम्‍मेदारी उठाने के लिए अभी नासमढ हैं, वो ही पैरेंट्स बच्‍चे के गलती करने पर उसे जज करते हैं। अपने बच्‍चे को गलती करने और गिर कर उठना सीखने के लिए खुला आसमान दें। उसे बाहर की दुनिया को समझने का मौका दें। घर के छोटे-मोटे काम करने से ही

WhatsApp Group Join Now

खुद लड़ने दें

प्रोटेक्टिव पैरेंट्स हमेशा अपने बच्‍चों के निर्णयों में दखल देते हैं। बच्‍चे को सही रास्‍ता दिखाने में कोई बुराई नहीं है लेकिन उसकी जिंदगी को अपने कंट्रोल में रखना बिलकुल गलत है। बच्‍चे को अपनी पसंद-नापसंद खुद चुनने दें। गलतियां सबसे बेहतर शिक्षक होती हैं और उसे इनसे सीखने का मौका दें।

इमोशनल विकास

जिंदगी में भावनाओं का बहुत महत्‍व होता है। बच्‍चे के विकास में इमोशनल भी अहम होती है। अपने बच्‍चे को अपनी भावनाओं को समझना सिखाएं। प्रैक्टिकल और पॉजिटिव सोच से ऐसा हो सकता है। उसे अपनी कमजोरियों को जानने और उन्‍हें ठीक करने का मौका दें।

इस तरह की बातें ना करें

बच्‍चे से इस तरह की बातें ना कहें 'हम गरीब हैं इसलिए इसे अफोर्ड नहीं कर सकते हैं' या 'परिवार की समस्‍याओं की वजह से दूसरे पैरेंट्स की तरह इंजॉय नहीं कर सकते हैं'।इससे बच्‍चे के दिमाग में विक्टिम मानसिकता बनने लगती है और वो नए अवसरों के लिए बहाने ढूंढने लग सकता है। उसे लगने लगेगा कि उसके पास चीजों का अभाव है या वो दूसरों की तरह भाग्‍यशाली नहीं है।

Tags

Share this story