Perfect Eyebrow Tips: आईब्रोज को परफेक्ट बनाने के लिए ज़रूर करें ये काम

 
Perfect Eyebrow Tips: आईब्रोज को परफेक्ट बनाने के लिए ज़रूर करें ये काम

चेहरे और आंखों की खूबसूरती बढ़ाने में सबसे ज़रूरी काम करती है आपकी आइब्रो. आइब्रो की बनावट से ही आपके फेस का लुक चैंज किया जा सकता है.

अगर आपकी आइब्रो परफेक्ट नहीं होगी तो आपके फेस का लुक भी बदला-बदला लगेगा. आइब्रो बहुत ज्यादा मोटी या पतली होने पर चेहरा बेहद अजीब लगने लगता है. ऐसे में जानते हैं अपनी आइब्रो को कैसे सुंदर बना सकती हैं.

इनदिनों मोटी आइब्रो ट्रेंड में हैं ऐसे में कोशिश करें की आइब्रो को बिलकुल भई पतला ना बनवाएं. ऐसा करने से आपका फेस का लुक काफी हद तक अजीब लग सकता है.

किसी की दोनों आइब्रो पूरी तरह से एकसमान नहीं होती हैं. इसलिए ध्‍यान रहे कि इन्‍हें एकसमान बनाना बहुत ज़रूरी है. छोटी-बड़ी आइब्रो आपकी सुंदरता बिगाड़ सकती हैं.

WhatsApp Group Join Now

अगर आपकी आँखें बड़ी हैं तो उन्हें चौड़ी eyebrows से बैलेंस करना बेहतर होगा और अगर आँखें छोटी है तो उन्हें पतली eyebrows से बैलेंस करना अच्छा रहेगा.

घनी और काली आइब्रो के लिए रोज रात को सोने से पहले उंगलियों के पोरों पर थोड़ा-सा जैतून का तेल (ऑलिव ऑइल) लगाकर करीब 5 से 10 मिनट हल्की मसाज करें. ऐसा करने से 15 दिन में आइब्रो घनी काली दिखेंगी.

आईब्रो पेंसिल का इस्तेमाल करते समय ध्यान रखें कि आप छोटे-छोटे स्ट्रोक्स में आईब्रो को फिल करें. अगर आपने बड़े स्ट्रोक्स लिए तो इससे नतीजा अननेचुरल होगा.

इसी के साथ, ये ध्यान रखें कि आपका आईब्रो एरिया पाउडर लगा हुआ हो क्योंकि अगर ऐसा नहीं होगा तो आईब्रोज में तेल आएगा जिससे आईब्रो पेंसिल का असर नहीं होगा.

Tags

Share this story