Beauty Tips: तीज त्योहार पर हर कोई चाहता है कि हम अच्छे दिखें और हेल्दी रहकर अपना कार्य करें। रमजान के महीने में रोजा रख के लोग इबादत करते हैं। मुस्लिम समुदाय दिन भर भूखे और प्यासे रहते हैं। अहले सुबह और शाम ढलने पर वो खाना खाते हैं। रमजान के महीने में सेहत के साथ-साथ स्किन का भी खास ख्याल रखना चाहिए। अगर इसमें लापरवाही करते हैं तो ना सिर्फ हेल्थ को नुकसान पहुंचता है, बल्कि चेहरे की चमक भी चली जाती है।
इन बातों का रखें ध्यान
कम पानी पीना
रोजा के दौरान पूरे दिन लोग पानी नहीं पीते हैं। यहां तक की सहरी और इफ्तार के दौरान भी कम पानी पीते हैं। अगर पूरे दिन पानी नहीं पी सकते तो सहरी और इफ्तार के दौरान खूब पानी लेना चाहिए।ताकि स्किन पर नमी बनी रहें। ऐसा नहीं करने पर स्किन धीरे-धीरे ड्राई होता जाता है।
ऑयली फूड का सेवन
रमजान के दौरान सेहरी और इफ्तार के जरिए रोजा खोला जाता है। इस दौरान ज्यादातर लोग काफी ऑयली फूड खाते हैं। जोकि गलत है। अचानक खाने की टाइमिंग बदलने की वजह से और ज्यादा तेल वाली चीजों के सेवन से सेहत के साथ-साथ स्किन पर भी बुरा असर पड़ता है। ऑयली फूड की वजह से स्किन का रोमछिद्र यानी पोर्स बंद हो जाता है।
हेल्दी डाइट नहीं लेना
रोजा रखने के दौरान लोग सुबह और शाम एक साथ कई चीजें खाते हैं। जोकि हेल्थ के लिहाज से गलत है।सहरी और इफ्तार के दौरान हेल्दी खाना खाना चाहिए। जिसमें ढेर सारी सब्जियां और फल शामिल होना चाहिए। स्किन की देखभाल के लिए अच्छी डाइट जरूरी होती है।
वर्कआउट नहीं करना
रमजान के महीने में लोग वर्कआउट करना छोड़ देते हैं। ये भी स्किन को नुकसान पहुंचाता है। भले ही इस महीने में आप हैवी वर्कआउट ना करें। लेकिन टहलना और योगा करना जारी रखना चाहिए। ये आपकी चेहरे की चमक को बरकरार रखता है।
यह भी पढ़ें- Cucumber Raita: ककड़ी रायते के साथ गर्मी में रखें खुद को ठंडा ठंडा, ऐसे तैयार करें रेसिपी