comscore
Saturday, April 1, 2023
- विज्ञापन -
Homeलाइफस्टाइलRat Home Remedies: अब चूहों की खैर नहीं, इस घरेलू उपाय से मिल जाएगा छुटकारा, घर से दुम दबाकर भागेंगे सभी

Rat Home Remedies: अब चूहों की खैर नहीं, इस घरेलू उपाय से मिल जाएगा छुटकारा, घर से दुम दबाकर भागेंगे सभी

Published Date:

Rat Home Remedies: चूहे घर में हो तो परेशानी और बढ़ जाती है। घर में खाना चुराने से लेकर उन्हें खराब करने और यहां-वहां गंदगी फैलाने जैसे सभी काम ये चूहे करते हैं।  हद तो तब हो जाती है जब रसोई (Kitchen) का कोई समान हटाते ही चूहा एकदम से पैरों के ऊपर से झपट्टा मारते हुए भागता है। हम आपको बताते हैं कुछ आसान से घरेलू उपायों से इन चूहों को घर से निकाला जाए।

चूहों से छुटकारा दिलाने वाले घरेलू उपाय

पेपरमिंट

चूहों को पेपरमिंट की गंध बिलकुल बर्दाश्त नहीं है. एक रूई में पेपरमिंट लगाकर चूहों के घूमने की जगह पर छोड़ दें। चूहे खुद ही दूर भागते नजर आने लगेंगे।

प्याज

चूहों को प्याज की बदबू से चिढ़ है क्योंकि यह उनके लिए टॉक्सिक साबित होती हैं. आप चूहों के घूमने वाली जगह पर प्याज छीलकर रख सकते हैं. हालांकि, अगर आपके घर में कोई पालतू जानवर है तो यह उसके लिए भी सही नहीं साबित होगा इसलिए प्याज को हर दिन बदलते रहें जिससे इसकी बदबू चूहों को ही प्रभावित करें।

लाल मिर्च

लाल मिर्च को लंबे समय से इन चूहों और कीटों को भगाने के लिए इस्तेमाल में लाया जाता है. जहां से चूहे आते हैं और जहां भी उनका ठिकाना है वहां आप चिली फ्लेक्स या लाल मिर्च पाउडर छिड़क सकते हैं।

लहसुन

चूहे मारने के लिए लहसुन से दवा तैयार करना आसान है. पानी में लहसुन को बारीक काटकर मिला लें. आप लहसुन की कलियों को भी घर में जगह-जगह रख सकते हैं।

लौंग

लौंग या लौंग के तेल को भी चूहों (Rats) को भगाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. लौंग की कलियों को मलमल के कपड़े में लपेटें और यहां-वहां रख दें. लौंग के तेल का भी इसी तरह इस्तेमाल किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें: Kitchen Tips: आटा गूंथने में अब नहीं होगी माथापच्ची, ये टिप्स फॉलो कर गुब्बारे जैसी फूलेंगी रोटियां

Soumya Tiwari
Soumya Tiwarihttp://hindi.thevocalnews.com
सौम्या तिवारी एक अनुभवी पत्रकार हैं जो 7 साल से मीडिया इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं। उनकी रुचि लाइफस्टाइल और स्पोर्ट्स जैसे विषयों में हैं और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रही हैं। उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई IIMC DELHI से की है।
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Vastu tips for home: शनिवार के दिन इस तरह से करें मोर पंख का प्रयोग, दूर होगा हर कष्ट

Vastu tips for home: वास्तुशास्त्र के नियमों का हमारे...