Chaitra Navratri Recipe 2023: साबूदाना खाकर हो गएं हैं बोर ? ट्राई करें टमाटर-आलू की चटपटी रेसिपी

Navratri Vrat Recipe

Chaitra Navratri Recipe 2023: चैत्र नवरात्रि  का आज तीसरा दिन है। ऐसे में 9 दिनों तक व्रत रखने वाले लोग अक्सर इस बात से परेशान रहते हैं कि वह आखिर क्या खाएं। व्रत में अनाज का त्याग होता है। वहीं सब्जियों में भी सबसे ज्यादा आलू का इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में आप इसकी मदद से टेस्टी सब्जी बना सकते हैं। व्रत में आप घी वाले आलू-टमाटर की इस रेसिपी को ट्राई कर सकते हैं। सीखें इस सब्जी को बनाने का तरीका।

आलू टमाटर बनाने की सामग्री


कैसे बनाएं

यह भी पढ़ें- Cucumber Raita: ककड़ी रायते के साथ गर्मी में रखें खुद को ठंडा ठंडा, ऐसे तैयार करें रेसिपी

Exit mobile version