Holi Special Recipe: इस तरह से बनाएं दही-भल्ले, लोग चाटते रह जाएंगे उंगलियां

 
Holi Special Recipe: इस तरह से बनाएं दही-भल्ले, लोग चाटते रह जाएंगे उंगलियां

Recipe  Holi 2023: रंगों का त्योहार आने वाला है जीहां 8 मार्च को होली है।  त्योहारों का मौसम आते ही एक अलग सा माहौल हो जाता है। चारों तरफ रौनक लगने लगती है। खाने-पीने के सामान बाजारों में दिखने लगते हैं। होली पर जगह-जगह पार्टी का आयोजन होता है। जिसके चलते होली आते ही लोग अपने घरों में तरह-तरह के नाश्ते बनाते हैं। हम आपको सिंपल तरीके से ऐसे दही भल्ले बनाना सिखाएंगे, जोकि बिल्कुल हलवाईयों के जैसे लगेंगे। अगर आप दही भल्ले बनाने का सोच रही हैं तो इसकी सिंपल रेसिपी नोट कर लें।

भल्ला बनाने के लिए जरूरी सामान

½ कप उड़द की दाल

4 बड़े चम्मच मूंग दाल

पानी आवश्यकतानुसार डालें

½ छोटा चम्मच जीरा

1 चुटकी हींग

नमक आवश्यकतानुसार

भल्लों को तलने के लिए तेल

दही भल्ले को तैयार करने के लिए जरूरी सामान

2 कप दही

1/3 कप अनार के दाने

1/3 कप मीठी चटनी

1/3 कप हरी चटनी

चाट मसाला आवश्यकता अनुसार

भुना हुआ जीरा पाउडर

आवश्यकतानुसार लाल मिर्च पाउडर

WhatsApp Group Join Now

 आवश्यकतानुसार काला नमक

2.5 कप गुनगुना पानी वड़ा भिगोने के लिए

दही-भल्ले बनाने की विधि

  • एक दम हलवाईयों के जैसे दही भल्ले बनाने के लिए सबसे पहले आप आधा कप उड़द की दाल और 4 टेबल स्पून मूंग की दाल धो कर पांच घंटे के लिए पानी में भिगों दें।
  •  अच्छे से भीगने के बाद इसे छानकर कर रख लें।
  •  अब इस दाल में आधा टी स्पून जीरा पाउडर और एक चुटकी हींग के डालकर पीस लें।
  • इसे पीसते समय इस बात का ध्यान रखें कि इसका बैटर फ्लफी सा रहे।
  • इस पेस्ट में नमक डालकर एक कटोरे में निकाल कर दो मिनट तक व्हिस्क से चलाए।
  •  यब बैटर हल्का होना चाहिए।
  • अगर आप इसे चेक करना चाहते हैं तो एक पानी के कटोरे में एक चम्मच पीसा हुआ बैटर डालें।
  • ये बैटर पानी में तैरना चाहिए।
  • अब भल्ला बनाने के लिए सबसे पहले एक कड़ाही में तेल गर्म करें। जब तेल गर्म हो जाए तो चम्मच की मदद से भल्ले बनाकर तेल में डालें।
  • सुनहरा और कुरकुरा होने इसे तलें। जब ये सिक जाएं तो इसे नैपकिन पर निकाल कर ठंडा कर लें।
  • अब इसे ढाई कप गुनगुने पानी में डाल दें और कुछ देर भीगे रहने दें।
  • इसके बाद अब भल्लों के लिए दही तैयार करने के लिए सबसे पहले दो कप ताजा दही लेकर इसे चिकना होने तक अच्छे से फेंटें। जब ये अच्छे से मिल जाए तो इनमें भल्लों को डाल दें।
  • जब ये किसी को परोसना हो तो भल्ले को एक बाउल में निकालें।
  • इसके ऊपर दोनों चटनियां, अनार के दाने, पीसा हुआ भुना जीरा, नमक और चाट मसाला डालें।

ये भी पढ़ें: Hair Fall: इन गलतियों की वजह से जवानी में झड़ रहे आपके बाल, डाइट में अभी से करें सुधार

Tags

Share this story