Palak Pockets Recipe: पालक से बने ये चीज़ी पॉकेट्स खाकर करें दिन की शुरुआत, VIDEO में सीखें आसान रेसिपी

 
Palak Pockets Recipe: पालक से बने ये चीज़ी पॉकेट्स खाकर करें दिन की शुरुआत, VIDEO में सीखें आसान रेसिपी

Palak Pockets Recipe: सर्दी के मौसम में बच्चों के साथ कुछ बड़े भी पालक खाने से दूर भागते हैं।  यदि आप पालक की सब्जी, साग खाने से बचते हैं तो पालक और चीज़ के कॉम्बिनेशन वाली इस रेसिपी को चखे बिना नहीं रह सकेंग। इस रेसिपी का नाम है चीज़ी पालक पॉकेट्स. इस हेल्दी, टेस्टी और किड्स फ्रेंडली

बनाने के लिए आपको चाहिए

  • पालक-1 कप
  • प्याज-1 बारीक कटा हुआ
  • चीज़- 5 छोटा चम्मच ग्रेटेड चीज़
  • धनिया पत्ती-बारीक कटी हुई
  • काली मिर्च पाउडर- 1/2 छोटा चम्मच
  • जीरा पाउडर-1/2 छोटा चम्मच
  • लाल मिर्च पाउडर-1 छोटा चम्मच
  • गेहूं का आटा- गूंदा हुआ
  • नमक-स्वादानुसार
  • तेल- आवश्यकतानुसार

वीडियो को देख सीखें रेसिपी

रेसिपी को इंस्टाग्राम पर एक फूड ब्लॉगर ने बॉर्नहंगरीबाईपायल (@bornhungrybypayal) यूजर अकाउंट से शेयर किया है. आइए जानते हैं चीज़ी पालक पॉकेट्स बनाने के लिए क्या-क्या सामग्री चाहिए और इसे बनाने की विधि क्या है।

ये भी पढ़ें- Leftover Roti Recipe: रात की बची रोटी भी बनेगी लाजवाब जायका, जानें आसान रेसिपी

WhatsApp Group Join Now

Tags

Share this story