{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Relationship Tips: शादी से पहले कपल करवाएं ये 3 टेस्ट, नहीं तो हो सकती है कई दिक्कतें

 

Relationship Tips: शादियों का सीजन चल रहा है।   हमारे समाज में शादी होने से पहले कुंडलियों का मिलान होता है। लड़का-लड़की के गुणों को मिलाया जाता है। जिसके बाद उनकी शादी होती है। लेकिन कुंडली और गुणों के मिलने के अलावा भी कई ऐसी चीज है जो शादी से पहले हमें करनी चाहिए। चलिए हम आपको बताते हैं ऐसे 3 मेडिकल टेस्ट जो है कपल को शादी से पहले जरूर करवाना चाहिए..

पहला-

फर्टिलिटी टेस्ट


हर कपल को शादी से पहले फर्टिलिटी टेस्ट जरूर करवाना चाहिए। इससे भविष्य में बच्चा पैदा करने में होने वाली समस्याओं से बचा जा सकता है। फर्टिलिटी की प्रॉब्लम सिर्फ महिलाओं में नहीं बल्कि पुरुषों में भी हो सकती है, इसलिए दोनों को फर्टिलिटी टेस्ट करवाना चाहिए।

दूसरा

HIV and STDs टेस्ट


एचआईवी और एसटीडी संक्रमण आसानी से एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैल सकते हैं और इसलिए यह जानना जरूरी है कि क्या आप या आपका साथी तो इस संक्रमण से ग्रसित नहीं है। पहले से इस टेस्ट को करवाने से आप भविष्य को जोखिमों को कम कर सकते हैं।

तीसरा

थैलेसीमिया टेस्ट


कंप्लीट ब्लड काउंट (सीबीसी) टेस्ट करके थैलेसीमिया का पता लगाया जा सकता है। यह एक महत्वपूर्ण टेस्ट है जो बच्चों में जन्म दोष की संभावना को रोकने के लिए आवश्यक होता है। इस टेस्ट के जरिए ये पता लग सकता है कि आपको थैलेसीमिया माइनर है या नहीं। थैलेसीमिया माइनर होना कोई समस्या नहीं है, जब थैलेसीमिया माइनर वाले दो लोग शादी करते हैं, तो इस बात की बहुत अधिक संभावना होती है।

ये भी पढ़ें- Basmati Rice: आप तो नहीं खा रहे नकली चावल! बाजारों में धड़ल्ले से बिक रहा प्लास्टिक का चावल, ऐसे करें असली की पहचान