comscore
Friday, March 31, 2023
- विज्ञापन -
Homeलाइफस्टाइलRice Samosa Recipe: चावल से बनाएं चटपटा समोसा, लाजवाब स्वाद की जानें आसान रेसिपी

Rice Samosa Recipe: चावल से बनाएं चटपटा समोसा, लाजवाब स्वाद की जानें आसान रेसिपी

Published Date:

Rice Samosa Recipe:आप अगर समोसा खाने के शौकीन हैं और नई डिशेस को ट्राई करने से भी गुरेज नहीं करते हैं तो राइस समोसा आपके लिए एक परफेक्ट रेसिपी है. इसका अलग स्वाद आपको जरूर पसंद आएगा. राइस समोसा बनाने में भी काफी आसान है. इसे किसी भी वक्त बनाकर खाया जा सकता है।

राइस समोसा बनाने के लिए सामग्री

  • चावल पके – 1 कप
  • मैदा – 1 कप
  • मक्खन – 1/2 टेबलस्पून
  • हरी प्याज कटी – 1/4 कप
  • चिली सॉस – 1 टी टेबलस्पून
  • तेल – तलने के लिए
  • देसी घी – 1 टी स्पून
  • नमक – स्वादानुसार

राइस समोसा बनाने की विधि

  • राइस समोसा बनाने के लिए सबसे पहले चावल को साफ करें और उन्हें कुकर में पका लें।
  • चावल पकने के बाद उन्हें एक बर्तन में निकाल लें।
  • इसके बाद हरी प्याज लें और उसके सफेद भाग और पत्तों के बारीक-बारीक टुकड़े कर लें।
  • अब मिक्सिंग बाउल में मैदा डालें और 1 चम्मच पिघला हुआ देसी घी डालकर मिक्स करें।
  •  इसके बाद इसमें चुटकीभर नमक डालकर मिला लें।
  • फिर मैदे में थोड़ा-थोड़ा कर पानी डालते हुए सख्त आटा गूंथ लें।
  • आटा गूंथने के बाद 15 मिनट के लिए ढककर अलग रख दें।
  • अब एक कड़ाही में मक्खन डालें और उसे गर्म करें
  • मक्खन पिघलने के बाद उसमें बारीक कटी हरी प्याज डालें और लगभग 1 मिनट तक चलाते हुए पकाएं
  • फिर इसमें पके हुए चावल, चिली सॉस और थोड़ा सा नमक डालकर मिक्स कर दें. बड़ी चम्मच से चलाते हुए चावल 2 मिनट तक पकाएं
  • इसके बाद गैस बंद कर दें और चावल ठंडे होने दें
  • समोसे में भरने के लिए स्टफिंग तैयार हो गई है.
  • अब मैदे का आटा लेकर उसकी लोइयां बना लें
  • इसके बाद एक लोई लें और उसे लंबा बेलें, फिर चाकू की मदद से बीच से काट लें
  • अब एक हिस्सा उठाएं और उसे कोन की तरह बनाएं और उसमें स्टफिंग की फिंलिंग कर ऊपर की तरफ के किनारे पर पानी लगाकर समोसा चिपका दें
  •  इसी तरह एक-एक कर समोसे बनाते जाएं और उन्हें प्लेट में अलग रखते जाएं.
    समोसे बनने के बाद कड़ाही में तेल डालकर गर्म करें
  •  जब तेल गर्म हो जाए तो कड़ाही की क्षमता के मुताबिक समोसे डालकर डीप फ्राई करें
  • समोसे को पलटाते हुए सेकें जिससे दोनों ओर से अच्छी तरह से फ्राई हो जाएं
  • जब समोसे क्रिस्पी और सुनहरे हो जाएं तो उन्हें प्लेट में उतार लें
  • इसी तरह सारे समोसे डीप फ्राई कर लें. खाने के लिए राइस समोसे पूरी तरह से तैयार हो चुके हैं. इन्हें हरी चटनी या सॉस के साथ सर्व करें

ये भी पढ़ें- Budget 2023 Agricultural Sector: किसानों को आगामी बजट में मिलेगी अच्छी खबर, मिलने वाला है इतना पैसा

Shrikant Soni
Shrikant Sonihttp://hindi.thevocalnews.com
श्रीकांत सोनी, The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस और लाइफस्टाइल में है और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई MSU से की है
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Monalisa को छोटी स्कर्ट में देख Nirahua के दिल में मची खलबली, आप भी देखें यह पैसा वसूल वीडियो

भोजपुरी क्वीन मोनालिसा (Monalisa) और भोजपुरी किंग निरहुआ (Nirahua)...

Noida: कर्मचारियों के पीएफ का करोड़ों रुपए डकारने का आरोप, कंपनी मालिक गिरफ्तार

Noida: गौतमबुद्ध नगर की थाना फेस-2 पुलिस ने भविष्य...

अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद ने हिंदी पुस्तकों के लेखकों को किया सम्मानित

नई दिल्ली: अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद् द्वारा अपने...

IPL 2023 में डेब्यू कर सकते हैं ये 10 तूफानी खिलाड़ी, देखें पूरी लिस्ट

आईपीएल (IPL 2023) का 16वां सीजन 31 मार्च से धूम मचाने...