comscore
Tuesday, March 21, 2023
- विज्ञापन -
Homeलाइफस्टाइलRoti For Weight Loss: इन 5 आटे की रोटियां खाकर जल्द कम करें मोटापा, बढ़ता हुआ वजन भी होगा कंट्रोल

Roti For Weight Loss: इन 5 आटे की रोटियां खाकर जल्द कम करें मोटापा, बढ़ता हुआ वजन भी होगा कंट्रोल

Published Date:

Roti For Weight Loss: आजकल हर दूसरा इंसान अपने बढ़े हुए वजन से परेशान हैं। वजन कम करना तो चाहते हैं लेकिन मोटापा है कि आसानी से नहीं जाता है।  आज हम आपको बताते हैं कैसे रोटियां खाकर आपका वजन कम होने लगेगा।जी हां  गेहूं के आटे की रोटी हमारी डेली डाइट का अहम हिस्सा है, हम इसे बचपन से खाते आ रहे हैं और अब इसके बिना हम भोजन की कल्पना भी नहीं कर सकते, लेकिन जब बढ़ता हुआ वजन कम करने की बात हो तो हम मन मारकर इससे दूरियां बनाने लगते हैं। आप दूसरे अनाज के आटों की रोटिया ट्राई कर सकते हैं जो न सिर्फ खाने में टेस्टी हैं, बल्कि सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद मानी जाती है। 

इन आटे की रोटियां खाने से होगा वजन कम

roti
Image credit:- unsplash

1. बाजरे की रोटी

बाजरे के आटे में आयरन, प्रोटीन और फाइबर समेट कई जरूरी न्यूट्रिएंस होते हैं, चूंकि ये ग्लूटन फ्री होता है इसलिए अगर एक बार बाजरे की रोटी खा ली जाए तो काफी देर तक भूख का अहसास नहीं होती. कम खाना खाने से कुछ ही दिनों में वजन अपने आप कम होने लगता है।

2. जौ की रोटी

roti vastu tips
Image credit:- unsplash

इस अनाज के आटे से तैयार की गई रोटी खाने से कोलेस्ट्रॉल कम हो जाता है और साथ ही दिल की सेहत बेहतर रहती है, इसके अलावा डाइजेशन को दुरुस्त करने में मदद मिलती है, इन वजहों से धीरे-धीरे वजन कम होने लगता है।इसका आटा गूंथने में गर्म पानी का इस्तेमाल किया जाता है, जिससे टेस्ट बेहतर हो जाता है।

3. ओट्स की रोटी

हम अक्सर अपने नाश्ते में ओट्स का सेवन करते हैं, लेकिन क्या आपने इसकी मदद से रोटी तैयार की है. ओट्स में एंटीऑक्सीडेंट्स, फाइबर और विटामिंस की भरपूर मात्रा पाई जाती है जिससे वेट लूज करने, ब्लड शुगर लेवल कम करने, और कोलेस्ट्रॉल घटाने में मदद मिलती है।

4. रागी की रोटी

रागी को हमेशा से वेट लॉस डाइट माना जाता है, इसको तैयार करने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल किया जाता है, ये खाने में काफी स्वादिष्ट होता है और साथ सेहत के लिए काफी फायदेमंद है।

5. ज्वार की रोटी

 इस अनाज की रोटी में कई तरह के अहम न्यूट्रिएंट्स पाए जाते हैं जो न सिर्फ वजन घटाने में मदद करते हैं, बल्कि इससे इम्यूनिटी भी बूस्ट हो जाती है. इसके आटे को गुनगुने पानी में गूंथ कर रोटी तैयार की जाती है।

ये भी पढ़ें: Makhana Kheer Recipe: सावन में व्रत में करें मखाना खीर का फलाहार, झट से सीखे रेसिपी

Shrikant Soni
Shrikant Sonihttp://hindi.thevocalnews.com
श्रीकांत सोनी, The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस और लाइफस्टाइल में है और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई MSU से की है
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Thandai Recipes: गर्मी में फिरनी की ठंडाई का उठाएं लुत्फ, झट से सीखें रेसिपी

Thandai Recipes: मौसम अब दिन प्रतिदिन बदल रहा है।...

Earthquake: भूकंप से हिली दिल्ली के साथ नोएडा की धरती, घरों से बाहर भागे लोग

Earthquake: दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए...

Aaj ka rashifal: आज किस पर मेहरबान होंगे बुध और किसको झेलना पड़ेगा नुकसान, जानें अपनी राशि का हाल

Aaj ka rashifal: ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति की ग्रह चाल के आधार...

Truke Earbuds: 48 घंटे के बैकअप का दावा करने वाला आ गया ईयरबड्स, जानिए कीमत

Truke Earbuds: थियेटर में हर बार सिनेमा देखने में...

Greater Noida: रेलवे के निर्माण कार्य के दौरान टूटकर गिरा हाईटेंशन लाइन का तार, एक की मौत

ग्रेटर नोएडा के दादरी स्थित कैलाशपुर रेलवे लाइन के...