Sarson Ka Saag Recipe: सरसों साग-मक्के की रोटी का विंटर में उठाएं लुत्फ, नोट कर लें पंजाबी रेसिपी

 
Sarson Ka Saag <strong>Recipe</strong>: सरसों साग-मक्के की रोटी का विंटर में उठाएं लुत्फ, नोट कर लें पंजाबी रेसिपी

Sarson Ka Saag Recipe: मक्के की रोटी और सरसों का साग का नाम सुनते ही इन्हें खाने के लिए जी ललचाने लगता है। सर्दियों के मौसम में सरसों की साग के साथ मक्के की रोटी मक्खन से भरी रोटी खाने का अलग ही मजा आता है. अगर कहा जाए कि सर्दियां मक्के की रोटी और सरसों के साथ के बिना अधूरी सी लगती हैं तो कोई बड़ी बात नहीं होगी. पंजाबी फूड सरसों साग-मक्के की रोटी अब सभी जगह काफी पसंद किया जाने लगा है। इस फूड की तासीर गर्म होने की वजह से सर्दियों में ही सरसों साग और मक्के की रोटी को खाया जाता है। आप भी अगर मक्के की रोटी और सरसों का साग खाना पसंद करते हैं और इस रेसिपी को घर पर बनाना चाहते हैं तो हमारी बताई विधि की मदद से इसे आसानी से तैयार कर सकते हैं। तेज ठंड के बीच इस रेसिपी का स्वाद अजब मजा देगा। आइए जानते हैं इन्हें बनाने की आसान विधि

सरसों का साग- मक्के की रोटी के लिए सामग्री

सरसों साग के लिए सामग्री

सरसों साग – आधा किलो

पालक – 100 ग्राम

बथुआ – 100 ग्राम

टमाटर – 3-4

हरी मिर्च – 2-3

अदरक पेस्ट – 1/2 टी स्पून

हरा धनिया – 2 टेबलस्पून

सरसों तेल – 3 टेबलस्पून

मक्के का आटा – 3 टेबलस्पून

हींग – 1 चुटकी

हल्दी – 1/4 टी स्पून

लाल मिर्च पाउडर – 1/4 टी स्पून

WhatsApp Group Join Now

धनिया पाउडर – 1 टी स्पून

नमक – स्वादानुसार

मक्के की रोटी के लिए सामग्री

कॉर्न फ्लोर – 2 कटोरी

नमक – एक चुटकी

देसी घी – जरूरत के मुताबिक

सरसों का साग- मक्के की रोटी बनाने की विधि

सबसे पहले सरसों का साग बनाने की प्रक्रिया शुरू करेंगे. इसके लिए सरसों के साग को साफ कर उसके पत्ते तोड़ लें। इसके बाद उन्हें पानी से धोकर अतिरिक्त पानी निकालें और फिर काट लें। इसी तरह पाल और बधुआ को भी साफ कर बारीक-बारीक काट लें। अब टमटार, हरी मर्च, अदरक को काटें और मिक्सर जार में डालकर ग्राइंड करें और उनका पेस्ट तैयार कर लें। तैयार पेस्ट को एक बाउल में निकाल लें।

अब कुकर में कटी हुई सरसों, पालक और बथुआ डालकर ऊपर से आधा कप पानी मिलाएं। कुकर का ढक्कन लगाकर 1 सीटी आने तक पकाएं. इसके बाद कुकर का प्रेशर खत्म होने के बाद सब्जियों को एक बर्तन में निकाल लें. अब कड़ाही में सरसों तेल डालकर गर्म करें। तेल जब गर्म हो जाए तो उसमें जीरा, हींग, हल्दी और धनिया पाउडर डालकर भूनें। अब इसमें मक्के का आटा डालकर हल्का भूनें, फिर टमाटर-हरी मिर्च का पेस्ट डालकर मिक्स कर पकाएं।

इसे भी पढ़ें: कौन हैं Bageshwar Dham के महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री? जानें क्या है इनका राज

Tags

Share this story