comscore
Sunday, April 2, 2023
- विज्ञापन -
Homeलाइफस्टाइलSauth Ke Ladoo Recipe: आपको 18 घंटे एनर्जेंटिक रखेंगे 'सोंठ के लड्डू', आसान है इसकी रेसिपी

Sauth Ke Ladoo Recipe: आपको 18 घंटे एनर्जेंटिक रखेंगे ‘सोंठ के लड्डू’, आसान है इसकी रेसिपी

Published Date:

Sauth Ke Ladoo: सर्दियों में खान-पान पर विशेष ध्यान देने की जरूर होती है। बॉडी को एनर्जेंटिक रखने के लिए जरूरी है कि हेल्दी खाना खाएं। इसलिए आज हम आपको बता रहे हैं सोंठ के लड्डू ज्यादातर महिलाओं को प्रेग्नेंसी के बाद खाने की सलाह दी जाती है। लेकिन आप इसे ऐसे भी खा सकते हैं। विंटर्स में ये आपकी बॉडी को गर्म रखता है। आइए जानते हैं इसकी रेसिपी।

बनाने के लए सामग्री

  • सोंठ पाउडर- 25 ग्राम
  • गुड़- 250 ग्राम,
  • देसी घी- 125 ग्राम
  • बादाम- 35 ग्राम
  • गोंद- 50 ग्राम
  • पिस्ता कतरे हुए- 12
  • सूखा नारियल- 1 कप कद्दूकस किया हुआ
  • गेहूं का आटा- 3/4 कप

बनाने की आसान विधि

  • सोंठ के लड्डू बनाने के लिए सबसे पहले गोंद को छोटे-छोटे टुकड़ों में तोड़ लें और पिस्ते को पतला-पतला काटने के बाद बादाम को भी मिक्सी में पीस कर पेस्ट बना लें।
  • अब एक कड़ाही में देसी घी गरम करें। इसके बाद गोंद के टुकड़े इसमें डालकर भऊन लें।
  • जब गोंद फूल कर बड़ा हो जाए तो इसे एक प्लेट में अलग निकाल लें।
  • अब बाकी बचे हुए घी में आटा डालकर लगातार चम्मच से चलाते हुए आटे को हल्का सुनहरा कर लें।
  • अब कड़ाही में घी डालकर गरम करके उसमें सोंठ पाउडर डालकर 1 से डेढ़ मिनट तक भूनें।
  • अब इसे आटे वाली प्लेट में निकाल लें।
  • जब गोंद ठंडा हो जाए तो उसे प्लेट में ही हाथ से दबाकर चूरा कर लें।
  • अब कड़ाही को धीमी आंच पर चढ़ाएं और इसमें टूटा हुआ गुड़ डालें।
  • जब गुड़ अच्छे से पिघल जाए तो आंच बंद करके गुड़ में आटा, सोंठ, गोंद, बादाम पाउडर, नारियल और पिस्ते डालकर चम्मच से अच्छी तरह मिला लें।
  • जब यह मिश्रण हल्का ठंडा हो जाए तो हथेली में थोड़ा सा पानी लगाकर उसके लड्डू बांध लें।

ये भी पढ़ें: Hair Care Tips: सफेद बालों से न हों परेशान, एक देसी उपाय से बदल जाएगा आपका लुक, बस कर लें ये काम

Shrikant Soni
Shrikant Sonihttp://hindi.thevocalnews.com
श्रीकांत सोनी, The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस और लाइफस्टाइल में है और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई MSU से की है
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Motorola Edge 30: 200MP कैमरे वाले स्मार्टफोन पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, जानें ऑफर

Motorola Edge 30: मोटोरोला अपने स्मार्टफोन में बढ़िया डिस्काउंट...

ISRO को मिली बड़ी सफलता, RLV LEX का हुआ सफल परीक्षण, जानें खूबी

ISRO को एक बड़ी सफलता मिली है. इसरो के...