Relationship Tips: प्रेग्नेंसी रोकने के लिए नहीं खानी पड़ेगी हर दिन दवाई, जानें नया तरीका

 
Relationship Tips: प्रेग्नेंसी रोकने के लिए नहीं खानी पड़ेगी हर दिन दवाई, जानें नया तरीका

Relationship Tips: आम तौर पर महिलाओं में गर्भधारण करने से बचने के लिए गर्भनिरोधक गोलियों का सहारा लेना ज्यादा सुविधाजनक रास्ता माना जाता है। इन गोलियों से मुंह पर होने वाले दाने और पीरियड के दौरान होने वाले दर्द से थोड़ी राहत भी मिलती है लेकिन यह हर किसी पर सूट नहीं करता है। महिलाएं हर दिन दवाई खाकर बोर भी हो जाती हैं। वो चाहती है कि कोई ऐसा दवाई बने जिसे इंटरकोर्स से पहले खाया जाए और वो कुछ दिन तक काम करें। इस सोच को पूरा करने में वैज्ञानिक लगे हुए हैं। वो एक ऐसी दवाई बना रहे हैं जिसे एक बार खाने के बाद 3 से 5 दिन तक प्रेग्नेंट होने की चिंता से मुक्त हो सकते हैं।

स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में हुई रिसर्च

इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए गर्भनिरोधक दवाइयों में यूलिप्रिस्टल एसीटेट ट्रस्टेड सोर्स (यूए), लेवोनोजेस्ट्रेल और साइक्लो-ऑक्सीगैनीज-2 (COX-2) का इस्तेमाल अभी किया जाता है। रिसर्च में यूए और COX-2 मेलॉक्सिकैम को मिलाकर गर्भनिरोधक दवाई बनाई गई। यह नई गर्भनिरोधक दवा सुरक्षित और कारगर पाया गया।  ये स्टडी 'बीएमजे सेक्सुअल ऐंड रिप्रोडक्टिव हेल्थ' जर्नल में प्रकाशित हुई है। सेक्स से पहले इस दवा को खाने पर प्रेग्नेंसी के खत्म हो गए थे।

WhatsApp Group Join Now

गर्भधारण की संभावना को कम करता है

Relationship Tips: प्रेग्नेंसी रोकने के लिए नहीं खानी पड़ेगी हर दिन दवाई, जानें नया तरीका
source: pexels

एक्सपेरिमेंटल गर्भनिरोधक में शामिल यूलीप्रिस्टल एसीटेट और मेलोक्सीकैम उस समय ओव्यूलेशन को रोकता है जब गर्भधारण की संभावना सबसे ज्यादा होती है।ओव्यूलेशन से ठीक पहले महिलाओं का ल्यूटियल बढ़ा हुआ होता है। इस वक्त ओव्यूलेशन को रोकना बहुत मुश्किल होता है और प्रेग्नेंट होने के चासेंज सबसे ज्यादा होता है। 

9 में से 6 महिलाओं पर कारगार हुई दवा

इस स्टडी में 18 से 35 साल की 9 महिलाओं के दो महीने के पीरियड्स पर ध्यान दिया गया। जब महिलाओं का ल्यूटिल बढ़ा हुआ था तब उन्हें 30 ग्राम यूलीप्रिस्टल एसीटेट और 30 ग्राम मेलोक्सीकैम की एक खुराक दी गई। इसके बाद शोधकर्ताओं ने इन सभी महिलाओं के हार्मोन्स को मापा और ल्यूटियल वृद्धि की पहचान करने के लिए अल्ट्रासाउंड स्कैन का रिव्यू किया।

Disclaimer- इस लेख में दी गई सेहत से जुड़ी तमाम जानकारियों को सिर्फ सूचनात्मक उद्देश्य से लिखा गया है। सलाह सहित यह बातें केवल जानकारी के लिए ही है। यह किसी भी तरह से राय नहीं है। लेख में बताए गए बातें पूरी तरह से कारगर होंगी इसका thevocalnews कोई दावा नहीं करते हैं। ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक की राय जरूर ले।

ये भी पढ़े: Relationship Tips: अकडू और नकचढ़ी लड़कियों से पुरुष करते हैं नफरत, सबको चाहिए ऐसी पत्नी

Tags

Share this story