Shivratri Mehndi Design: भोले बाबा के पर्व को मनाएं खास अंदाज में....हाथों पर लगाएं मेंहदी के ये खूबसूरत डिजाइन

 
Shivratri Mehndi Design: भोले बाबा के पर्व को मनाएं खास अंदाज में....हाथों पर लगाएं मेंहदी के ये खूबसूरत डिजाइन

Shivratri Mehndi Design: शिव भक्तों के लिए बेहद खास दिन महाशिवरात्रि का पर्व 1 मार्च 2022 को आने वाला है. हिन्दू शिव भक्तों द्वारा शिवरात्रि का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है.

शिव जी के धरती पर अवतरण दिवस के रूप में मनाए जाने वाले महाशिवरात्रि के पर्व को शिव - गौरी की बारात का भी आयोजन किया जाता है. भक्तगण शिव पार्वती के विवाह का आनंद लेते हैं और विशिष्ट पूजा अर्चना करते हुए शिव जी की कृपा प्राप्त करते हैं.

महाशिवरात्रि के दिन शिव पार्वती विवाह को उत्साह पूर्ण मनाने के लिए महिलाएं व लड़कियां हाथों में मेहंदी भी लगाती हैं. सुहाग का प्रतीक मानी जाने वाली 'मेहंदी' शिवरात्रि के दिन लगाने का एक अलग ही महत्व है.

आइए हम आपको कुछ आसान और कम समय लगने वाले मेहंदी डिजाइन बताते हैं जिन्हें आप शिवरात्रि के दिन लगाकर अपनी इच्छा पूरी कर सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now

यहां देखिए मेहंदी के आर्कषक डिजाइन....

  1. अरेबिक मेहंदी डिजाइन

यह एक ऐसी मेहंदी जो कि किसी भी पर्व, आयोजन में लगा सकते हैं. इस मेहंदी डिजाइन में अधिक समय नहीं लगता है और जिसे मेहंदी नहीं लगानी नहीं आती वह भी इस मेहंदी डिजाइन को लगा सकते हैं.

  1. फूल वाली मेहंदी डिजाइन

यह मेहंदी डिजाइन काफी सिम्पल है. हाथों में फूलों की बेल लगाते हुए इस मेंहदी डिजाइन को पूरा किया जा सकता है. इसके साथ ही यह मेहंदी डिजाइन कम समय में ही पूरी हो जाती है.

  1. शिव-पार्वती की आकृति वाली डिजाइन

महाशिवरात्रि पर लगने वाली मेहंदी डिजाइन में शिव पार्वती की आकृति बनाकर मेहंदी डिजाइन को पूरा कर सकते हैं. एक हाथ पर शिव जी की आकृति और दूसरे हाथ पर माता गौरा की आकृति हाथों की रौनक बढ़ा देगी.

  1. त्रिशूल मेहंदी डिजाइन

इस मेहंदी डिजाइन में हाथ में त्रिशूल बनाकर डिजाइन बना सकते हैं. यह एक यूनिक मेंहदी डिजाइन है. जो कि विशेष रूप से महाशिवरात्रि पर ही लगाई जाती है.

  1. पत्तियों वाली डिजाइन

यह मेहंदी डिजाइन भी शिवरात्रि महोत्सव पर काफी जंचेगी. पत्तियों की कला कृति हाथों पर काफी पौराणिक लुक प्रदान करेगी. इस मेहंदी डिजाइन को लगाना आसान है, साथ ही इसमें समय भी कम लगता है.

Tags

Share this story