comscore
Friday, March 31, 2023
- विज्ञापन -
Homeलाइफस्टाइलMiss Teen Universe 2023: स्पेन में देश का परचम लहराएंगी श्रेष्ठा और रिया, 28 फरवरी में होगा मिस टीन यूनिवर्स का ग्रैंड फिनाले

Miss Teen Universe 2023: स्पेन में देश का परचम लहराएंगी श्रेष्ठा और रिया, 28 फरवरी में होगा मिस टीन यूनिवर्स का ग्रैंड फिनाले

Published Date:

Miss Teen Universe 2023: प्री टीन यूनिवर्स इंडिया श्रेष्ठा, 14, और टीन यूनिवर्स इंडिया रिया सिंघा, 18, प्रतिष्ठित मिस टीन यूनिवर्स के 12वें संस्करण में भाग लेने जा रही हैं। इस प्रतिस्पर्धा का ग्रैंड फिनाले मैड्रिड, स्पेन में आयोजित होने वाला है। नोएडा में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मिस टीन इंडिया के राष्ट्रीय निदेशक द्वारा ये घोषणा की गई कि दोनों लड़कियाँ अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगी।

ग्रैंड फिनाले में दुनियाभर से 80 से अधिक प्रतिभागियों को किया शॉर्टलिस्ट

“मैं इस प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए बहुत उत्साहित हूं। मुझे इस खिताब के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का पूरा भरोसा है। इतने बड़े मंच पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करने पर मुझे ऐसा लग रहा है कि मैं पहले से ही विजेता हूं। यह मेरे लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है और मुझे खुद पर गर्व है। यह अब तक की एक शानदार यात्रा रही है। मेरे इस सफर में मेरे माता-पिता ने बहुत साथ दिया है। मैं मिस टीन इंडिया की राष्ट्रीय निदेशक मिस जसमीत कौर को इस शानदार अवसर के लिए धन्यवाद देती हूं। भारत में लड़कियों को इस क्षेत्र में चमकने का मौका मिल रहा है। मुझे मैड्रिड में भारत का प्रतिनिधित्व करने पर गर्व है, ”रिया सिंघा ने कहा।

shrestha and riya

मिस प्री-टीन यूनिवर्स श्रेणी में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली पहली भारतीय श्रेष्ठा चौधरी ने कहा, “मैं स्पेन में मिस प्री-टीन श्रेणी में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए बहुत उत्साहित महसूस कर रही हूं। यह मेरे लिए एक अंतरराष्ट्रीय फैशन कार्यक्रम में भारत का प्रतिनिधित्व करने का एक बड़ा अवसर है। लड़कियों को आज अपनी इच्छानुसार जीने और आज में जीने की जरूरत है। मैंने मैड्रिड में अंतरराष्ट्रीय आयोजन के लिए पूरी कोशिश के साथ तैयारी की है।  मैं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करने का यह शानदार अवसर प्रदान करने के लिए जसमीत कौर मैम को दिल से धन्यवाद देती हूं।”

जसमीत कौर, राष्ट्रीय निदेशक, मिस टीन इंडिया ने कहा, “इन किशोरियों को न केवल वैश्विक आयोजनों के लिए तैयार करना, बल्कि जीवन की चुनौतियों और अवसरों के लिए उनका मार्गदर्शन करने का भी बहुत अच्छा अवसर है। भारत इस क्षेत्र में समृद्ध है अधिक कई प्रतिभाशाली युवा आगे बढ़कर भाग ले रहे हैं।”

नोएडा में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रतियोगियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं, ग्रुप डायनामिक्स, फोटोशूट, चैरिटी इवेंट्स, ऑनलाइन और ऑन-ग्राउंड सत्रों का आनंद लिया। प्रतियोगियों ने मीडियाकर्मियों और आमंत्रित लोगों से बातचीत की। सृष्टि कौर द्वारा चैरिटी स्कूल ‘अपना घर’ का एक नेक पहल की भी झलकियाँ दिखाई गई।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में फैशन मेंटर डॉ रीता गंगवानी भी मौजूद थीं। उन्होंने कहा, “मैं दोनों प्रतियोगियों रिया और श्रेष्ठा को हार्दिक शुभकामनाएं देती हूं। उन्हें अपने निरंतर प्रयासों और लगन से फैशन के क्षेत्र में मीलों आगे जाना है। मुझे पूरा विश्वास है कि दोनों लड़कियों को जसमीत कौर के मार्गदर्शन में अच्छी तरह से तैयार किया गया है।

पूर्व मिस टीन यूनिवर्स 2017, मिस सृष्टि कौर ने कहा, “मैं सभी को एक साथ आने और और प्रतिभाशाली लड़कियों का समर्थन करने के लिए धन्यवाद देती हूं। मैं उन्हें उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं देती हूं।”

जाने-माने फैशन कोरियोग्राफर शाकिर शेख ने भी लड़कियों का मनोबल बढ़ाने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिरकत की। उन्होंने कहा, ‘ब्यूटी पीजेंट के क्षेत्र में भारत दुनिया में उज्ज्वल और सही स्थान पर है।’

सृष्टि कौर की दक्षिण अमेरिकी पेजेंट मेंटर एलिसिया ने भी सौंदर्य प्रतियोगिता में भारत के भविष्य के बारे में अपनी सोच साझा की। उन्होंने कहा, “हम एक समाज के रूप में एक सामान्य सांस्कृतिक मूल्य और विचार साझा करते हैं। मेरे लिए ऐसी युवा प्रतिभाओं को इतना अच्छा प्रदर्शन करते देखना एक ख़ुशी का क्षण है। भारत क्लासिक सौंदर्य प्रतियोगिता का केंद्र है। मैं दोनों दावेदारों को शुभकामनाएं देती हूं।”

सामाजिक मुद्दों और कारणों पर जागरूकता के लिए दोनों लड़कियां ने पूरा समर्थन दिया। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत के चमकने की बहुत सकारात्मक आशाओं के साथ यह कार्यक्रम संपन्न हुआ।

ये भी पढ़ें- Valentines Day Ideas: न्यूली मैरिड कपल पहला वेलेंटाइन डे कैसे बनाए स्पेशल? इन आइडिया से अपने पार्टनर को करें सरप्राइज

Shrikant Soni
Shrikant Sonihttp://hindi.thevocalnews.com
श्रीकांत सोनी, The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस और लाइफस्टाइल में है और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई MSU से की है
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Monalisa को छोटी स्कर्ट में देख Nirahua के दिल में मची खलबली, आप भी देखें यह पैसा वसूल वीडियो

भोजपुरी क्वीन मोनालिसा (Monalisa) और भोजपुरी किंग निरहुआ (Nirahua)...

Noida: कर्मचारियों के पीएफ का करोड़ों रुपए डकारने का आरोप, कंपनी मालिक गिरफ्तार

Noida: गौतमबुद्ध नगर की थाना फेस-2 पुलिस ने भविष्य...

अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद ने हिंदी पुस्तकों के लेखकों को किया सम्मानित

नई दिल्ली: अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद् द्वारा अपने...

IPL 2023 में डेब्यू कर सकते हैं ये 10 तूफानी खिलाड़ी, देखें पूरी लिस्ट

आईपीएल (IPL 2023) का 16वां सीजन 31 मार्च से धूम मचाने...