comscore
Saturday, April 1, 2023
- विज्ञापन -
Homeलाइफस्टाइलTips To Boost Memory: चॉलकेट, फल समेत ये चीजें खूब खाएं, तेज होगी आपकी याददाश्त, मिलेंगे गजब के फायदे

Tips To Boost Memory: चॉलकेट, फल समेत ये चीजें खूब खाएं, तेज होगी आपकी याददाश्त, मिलेंगे गजब के फायदे

Published Date:

Simple Habits To Improve Memory: आजकल लोगों में तनाव इतना ज्यादा है कि वो छोटी-छोटी चीजों को कहीं रखकर भूल जाते हैं और फिर उन्हें ढूंढने में घंटों लगा देते हैं। उनकी मेमोरी यानी याददाश्त कमजोर होती है। अगर आप बातों को भूल रहे तो आपको कोई मानसिक समस्या हो।  कई बार ऐसा जिंदगी की भागदौड़ के कारण भी हो जाता है। अब सवाल उठता है कि इस समस्या से किस तरह बचा जा सकता है। चलिए इस बारे में जान लेते हैं। बताते हैं आपको किन चीजों को खाने सही रहेगी आपकी मेमोरी। 

इन 4 चीजों से बढ़ेगी याददाश्त

1 दालचीनी आपकी याददाश्त के लिए वरदान साबित हो सकता है. इस मसाले का चुटकी भर सेवन करने से भी आप कई गजब के फायदे हासिल कर सकते हैं. कई रिसर्च में यह बात साबित हो चुकी है कि दालचीनी कॉग्निटिव फंक्शन को बेहतर बनाता है

2 अगर आप फल और सब्जियों का खूब सेवन करेंगे तो आपकी याददाश्त काफी मजबूत हो जाएगी। हार्वर्ड की एक स्टडी में यह बात सामने आई थी कि सब्जियां, फल और फलों का जूस पीने से बुढ़ापे में मेमोरी लॉस होने का खतरा कम हो जाता है। इससे पोषक तत्व मिलते हैं और शरीर हेल्दी रहता है

3 कोको और चॉकलेट खाने से मेमोरी बेहतर हो सकती है। चॉकलेट में फ्लेवनॉल्स नामक यौगिक होता है, जो मेमोरी लॉस होने से रोकता है और याददाश्त को मजबूत बनाता है। हालांकि चॉकलेट का सेवन कम मात्रा में ही करना चाहिए वरना अन्य समस्याएं हो सकती हैं।

4.इंटरमिटेंट फास्टिंग में लोग दिनभर में एक निश्चित समय पर खाना खाते हैं और बाकी समय फास्टिंग करते हैं। माना जाता है कि इससे वेट लॉस में भी काफी मदद मिल सकती है। इसके अलावा सीफूड, नट्स और कलियों का सेवन भी मेमोरी को बेहतर बनाता है।

ये भी पढ़ें- मध्यप्रदेश के इस शहर में रुद्राक्ष महोत्सव में जुटे 2 लाख लोग, भगदड़ जैसे हालात, कई लोगों की बिगड़ी तबीयत

Shrikant Soni
Shrikant Sonihttp://hindi.thevocalnews.com
श्रीकांत सोनी, The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस और लाइफस्टाइल में है और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई MSU से की है
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Noida: एक्शन में नोएडा प्राधिकरण, 182 करोड़ का बकाया होने पर तीन टॉवर किए सील

Noida: नोएडा प्राधिकरण बकाएदारों के खिलाफ लगातार कार्रवाई करने...

इंदौर हादसे में मौत के कुएं से निकले शख्स ने सुनाई आपबीती, जानकर कांप जाएगी रूह

IndoreTemple: इंदौर के बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर हादसे में...

Monalisa ने चमचमाती साड़ी पहन ‘देसी गर्ल’ पर लगाए गजब ठुमके, वीडियो देख पतली कमर पर अटकी फैंस की निगाहें

मोनालिसा (Monalisa) भोजपुरी इंडस्ट्री की क्वीन मानी जाती हैं. सोशल मीडिया...