Health Tips: चीनी का सेवन पूरी तरह बंद करना नहीं है फायदेमंद, जानें इसके साइड इफेक्ट्स

 
Health Tips: चीनी का सेवन पूरी तरह बंद करना नहीं है फायदेमंद, जानें इसके साइड इफेक्ट्स

Sugar Side Effects: हम में ज्यादातर लोगों को मीठी चीजें खाना बहुत पसंद है, अगर किसी वजह से चीनी छोड़ना पड़े तो, ये फैसला आसान नहीं होता, हालांकि शुगर न खाने के भी अपने नुकसान हैं। शक्कर को पूरी तरह छोड़ना सही नहीं है, इससे सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है।

शुगर कितने तरह की होती है?

शुगर के दो प्रकार के होते हैं, एक नेचुरल और दूसरा प्रोसेस्ड. प्राकृतिक शुगर हमें आम, अनानास, लीची, नारियल जैसे फलों से मिलती है, लेकिन प्रोसेस्ड शुगर गन्ने और चुकंदर से तैयार की जाती है. चीनी को कंट्रोल में रहकर खाना सही फैसला है लेकिन इसे पूरी तरह छोड़ देना सही नहीं माना जाता है.

WhatsApp Group Join Now

शक्कर छोड़ने के नुकसान

कई रिसर्च में ये बात सामने आई है कि जो लोग अचानक चीनी खाना छोड़ देते हैं उनके शरीर में वैसा ही असर होता है जो नशे की लत छोड़ने पर नजर आता है। इससे आप जल्दी थक जाएंगे, हमेशा सिर दर्द का अहसास होगा जो चिड़चिड़ेपन की वजह बन जाएगा।

नेचुरल शुगर को न छोड़ें

चीनी छोड़ने का असर आपके शरीर पर धीर-धीरे होगा. चूंकि ये एनर्जी का सोर्स है इसलिए इससे दूरी बनाने पर थकान होना लाजमी है. चीनी छोड़ने पर शरीर से एक्ट्रा इंसुलिन घटने लगता है। भले ही आप प्रोसेस्ड शुगर खाना बंद कर दें, लेकिन फल का सेवन जारी रखें, जिससे आपको नेचुरल शुगर मिलेगी और शरीर में ऊर्जा बरकरार रहेगी।

यह भी पढ़ें- Hair Growth: रुक गई है बालों की ग्रोथ तो आजमा लें ये टिप्स, सिर्फ 10 दिन में दिखेगा फर्क

Tags

Share this story