comscore
Monday, March 27, 2023
- विज्ञापन -
Homeलाइफस्टाइलBeauty Tips: गर्मियों में स्किन में बनी रहेगी ठंडक!इन 3 कूलिंग फेस मास्क का करें यूज, जानें कैसे बनाएं

Beauty Tips: गर्मियों में स्किन में बनी रहेगी ठंडक!इन 3 कूलिंग फेस मास्क का करें यूज, जानें कैसे बनाएं

Published Date:

Beauty Tips: गर्मी के मौसम में चेहला काला पड़ने लगता है और चमक चली जाती है।  गर्मियों में क्या आपकी स्किन भी ड्राई और डिहाइड्रेटेड हो जाती है और नमी बरकरार रखने के लिए आप महंगे फेशियल करवाते हैं? तो हम आपको बताते हैं 3 कूलिंग फेस मास्क जिन्हें आप घर पर आसानी से बना सकते हैं और अपने चेहरे को ठंडक दे सकते हैं

1 पुदीना और मुल्तानी मिट्टी फेस मास्क

beauty tips
source: pexels


इस पैक को बनाने के लिए पुदीने की कुछ पत्तियां लें और उन्हें पीसकर पेस्ट बना लें। इसे 2-3 चम्मच मुल्तानी मिट्टी में मिलाएं। इसे अपने चेहरे पर लगाएं और जब यह सूख जाए तो धो लें। इस फेस मास्‍क को लगाने से त्वचा को ठंडक पहुंचाने के साथ चेहरे से एक्स्ट्रा ऑयल को हटाने में मदद मिलती है।

2 खीरा और तरबूज का फेस मास्क

beauty
Image credits: Pexels


इस फेस मास्क को बनाने के लिए खीरे का रस और तरबूज लें और इसमें दो चम्मच मिल्क पाउडर के साथ अंडे का सफेद भाग मिलाएं। एक स्मूथ पेस्ट बना लें और इस पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं और 30 मिनट बाद पानी से धो लें। खीरा और तरबूज में पानी की ज्यादा होती है, जो आपकी त्वचा की गंदगी को साफ करती है और ठंडक देती है। 

3 फ्रूट फेस मास्क

Beauty Tips
source: pexels


फ्रूट फेस मास्क स्किन को फ्रेशनेस देता है। इसे बनाने के लिए पपीता, तरबूज, केला और सेब जैसे फलों को मिलाकर एक चिकना पेस्ट बना लें। इसे अपने चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट के लिए धो लें। इन फलों में एंजाइम होते हैं जो त्वचा को डेड स्किन सेल्स से छुटकारा दिलाते हैं और त्वचा को साफ करते हैं।

ये भी पढ़ें-Gold Jhumka Designs: आपकी सुंदरता को और बढ़ा देगी झुमकी की ये डिजाइन्स,महिलाओं को आ रही खूब पसंद

Shrikant Soni
Shrikant Sonihttp://hindi.thevocalnews.com
श्रीकांत सोनी, The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस और लाइफस्टाइल में है और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई MSU से की है
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Nothing Phone 2: 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आने वाला है नथिंग फोन 2, जानें फीचर्स

Nothing Phone 2: नथिंग जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन...

IPL 2023: किंग खान, ललित मोदी और हरभजन सिंह समेत ये आईपीएल स्टार्स क्यों हुए हैं कलंकित? जानें

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन की शुरूआत अब...