Beauty Tips: गर्मी के मौसम में चेहला काला पड़ने लगता है और चमक चली जाती है। गर्मियों में क्या आपकी स्किन भी ड्राई और डिहाइड्रेटेड हो जाती है और नमी बरकरार रखने के लिए आप महंगे फेशियल करवाते हैं? तो हम आपको बताते हैं 3 कूलिंग फेस मास्क जिन्हें आप घर पर आसानी से बना सकते हैं और अपने चेहरे को ठंडक दे सकते हैं
1 पुदीना और मुल्तानी मिट्टी फेस मास्क
इस पैक को बनाने के लिए पुदीने की कुछ पत्तियां लें और उन्हें पीसकर पेस्ट बना लें। इसे 2-3 चम्मच मुल्तानी मिट्टी में मिलाएं। इसे अपने चेहरे पर लगाएं और जब यह सूख जाए तो धो लें। इस फेस मास्क को लगाने से त्वचा को ठंडक पहुंचाने के साथ चेहरे से एक्स्ट्रा ऑयल को हटाने में मदद मिलती है।
2 खीरा और तरबूज का फेस मास्क
इस फेस मास्क को बनाने के लिए खीरे का रस और तरबूज लें और इसमें दो चम्मच मिल्क पाउडर के साथ अंडे का सफेद भाग मिलाएं। एक स्मूथ पेस्ट बना लें और इस पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं और 30 मिनट बाद पानी से धो लें। खीरा और तरबूज में पानी की ज्यादा होती है, जो आपकी त्वचा की गंदगी को साफ करती है और ठंडक देती है।
3 फ्रूट फेस मास्क
फ्रूट फेस मास्क स्किन को फ्रेशनेस देता है। इसे बनाने के लिए पपीता, तरबूज, केला और सेब जैसे फलों को मिलाकर एक चिकना पेस्ट बना लें। इसे अपने चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट के लिए धो लें। इन फलों में एंजाइम होते हैं जो त्वचा को डेड स्किन सेल्स से छुटकारा दिलाते हैं और त्वचा को साफ करते हैं।
ये भी पढ़ें-Gold Jhumka Designs: आपकी सुंदरता को और बढ़ा देगी झुमकी की ये डिजाइन्स,महिलाओं को आ रही खूब पसंद