कोरोना काल में ऑफिस जाने वाले इन बातों का रखें ख्याल...

 
कोरोना काल में ऑफिस जाने वाले इन बातों का रखें ख्याल...

देशभर में कोरोना से उत्पन्न हुई स्थिति दिन पर दिन बिगड़ती ही जा रही है. हालात सुधरने के नाम नहीं ले रहे हैं. ऐसे में सरकार लगातार लोगों से साफ सफाई रखने, मास्क लगाने के लिए और घरों में रहने की अपील कर रही है. लोग भी सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन्स का पालन कर रहे हैं. जरूरी काम होने पर ही कोई घर से बाहर निकल रहा है. हालांकि कोरोना काल में कुछ लोगों को ऑफिस जाना पड़ रहा है. इस स्थिति में हम आपको बता रहे हैं कि कैसे अपने आपको सुरक्षित रखें और किन बातों का ख्याल रखना चाहिए.

ये हैं टिप्स

  • अगर किसी भी कर्मचारी को शारीरिक रूप से बीमार होने के कोई भी लक्षण नजर आ रहे हैं तो उसे ऑफिस नहीं जाना चाहिए. बीमारी से पूरी तरह से ठीक होने के बाद ही ऑफिस जाएं.
  • ऑफिस आने वाले कर्मचारियों पर ऑफिस प्रबंघन की तरफ से कड़ी निगरानी रखी जाएगी. ऑफिस में मौजूद कर्मचारी अगर सर्दी-जुकाम से पीड़ित हैं, उन्हें सांस लेने में दिक्कत होती है या फिर उन्हें खांसी की समस्या होती है तो ऐसे व्यक्ति को तुरंत घर भेज दिया जाए.
  • ऑफिस प्रबंधन सभी स्टाफ और कर्मचारियों को हाईजीन और सांस संबंधी सभी तरह की चीजों को लेकर जागरूक करे. कर्मचारियों को ई-मेल भेजे जाएं. ऑफिस में जगह-जगह पोस्टर लगाए जाएं और स्क्रीन पर वीडियो चलाए जाएंगे कि कैसे कर्मचारियों को ऑफिस में खुद को सुरक्षित रखना है. ऑफिस में टिश्यू पेपर, हैंड सैनिटाइजर, डिस्पोसेबल वाइब्स मौजूद रहें. वहीं फिंगर प्रिंट्स स्कैनर हटा दिया जाए.
  • ऑफिस में कर्मचारियों को एक-दूसरे से तकरीबन 6 फीट की दूरी पर बैठाया जाए. जरूरत न पड़ने तक सभी कर्मचारियों को एकसाथ ऑफिस न बुलाया जाए. एक ही रूम में कोई भी बड़ी मीटिंग न हो. मीटिंग जैसे ज्यादातर कार्य फोन के माध्यम से या ऑनलाइन वीडियो कॉल के माध्यम से ही हों.
  • ऑफिस में मौजूद सभी चीजों की नियमित रूप से सफाई की जाए जैसे कि काउंटर टॉप, दरवाजों के हैंडल, रिमोट कंट्रोल, कंट्रोल पैनल, डेस्क, कम्प्यूटर स्क्रीन, लैपटॉप, लिफ्ट बटन और हैंड रेलिंग.
  • भीड़भाड़ वाली जगहों से दूरी बनाएं. सहकर्मियों के साथ सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करते हुए बात करें. अनिवार्य रूप से ट्रिपल लेयर वाले मास्क और ग्लव्स पहने रहें. बार-बार हाथों को सैनिटाइजर से साफ करते रहें. रेलिंग, दरवाजों के हैंडल, लिफ्ट के बटन और पैसों को छूने के बाद हाथों की सफाई जरूर करें. ऑफिस पहुंचने के लिए पब्लिक वाहनों का इस्तेमाल करने से बचें.
  • एकसाथ दो या चार से अधिक लोग लिफ्ट का इस्तेमाल न करें. लिफ्ट अगर भरी हुई हो तो उसका इस्तेमाल करने से बचें. ऑफिस में सीढ़ियों का ही ज्यादा इस्तेमाल करें लेकिन हैंड रेलिंग को छूने से बचें.
  • वर्क प्लेस पर अपने डेस्क को साफ रखें. इसे साफ रखने के लिए हैंड सैनिटाइजर, वाइप्स और डिस्इंफेक्टेंट टिश्यूज का इस्तेमाल करें. काम शुरू करने से पहले की-बोर्ड, कम्प्यूटर स्क्रीन और माउस जैसी चीजों को साफ कर लें.
  • आप शारीरिक रूप से बीमार महसूस कर रहे हैं तो ऑफिस जाने से बचें. सर्दी-जुकाम और खांसी होने पर अनिवार्य रूप से मास्क पहनें. टिश्यूज का इस्तेमाल करें और इस्तेमाल के बाद उन्हें ढक्कन लगे कूड़ेदान में फेंके.
  • ऑफिस जाने वाले कर्मचारी कैंटीन या फूड कोर्ट की बजाय घर का बना खाना खाएं. हो सके तो घर के ही बर्तनों का इस्तेमाल करें. अपने हाईजीन का पूरी तरह से ख्याल रखें.

यह भी पढ़ें : कोरोना वायरस को रोकने में सक्षम है राइनोवायरस, जानें कैसे

Tags

Share this story