Aloo Korma: डिनर में बना लें आलू कोरमा फिर सब पूछेंगे आपसे रेसिपी

 
Aloo Korma: डिनर में बना लें आलू कोरमा फिर सब पूछेंगे आपसे रेसिपी

आलू एक ऐसी सब्जी जिसे किसी के साथ मिला कर बना सकते हैं। जब कुछ मन ना हो तो आलू फ्राई कर लो, जब शाम को स्नैक्स खाने का मन हो तो आलू के कटलेट बना लो और जब रात के खाने की बारी आए तो Aloo Korma बना लें। जी हां आलू का कोरमा आपने शायद पहली बार सुना होगा। तो चलिए हम आपको बताते हैं आलू के कोरमा की रेसिपी। जो आपने पहले कभी नहीं ट्राए की होगी।

Aloo Korma बनाने की सामग्री

  • 8 मीडियम आलू
  • दही का मिश्रण बनाने के लिए:
  • 10 ग्राम अदरक पेस्ट
  • 20 ग्राम लहसुन पेस्ट
  • 3 ग्राम लाल मिर्च पाउडर
  • 6 ग्राम धनिया पाउडर
  • 125 ग्राम दही
  • कुकिंग सामग्री:
  • 90 ग्राम देसी घी
  • 4 हरी इलाइची
  • (पानी के साथ मिलाकर पेस्ट बना लें। ) काजू , रोस्टेड
  • स्वादानुसार नमक
  • 1 टी स्पून हरी इलाइची पाउडर
  • 1.5 ग्राम कालीमिर्च पाउडर
  • एक चुटकी जायफल पाउडर
  • 1 टी स्पून नींबू का रस
  • 3 टेबल स्पून डेयरी क्रीम
  • 20 ग्राम हरा धनिया

Aloo Korma बनाने की विधि

- आलूओं को धोकर, छील लें और आधा काट लें।

- इन्हें फ्राई करने के लिए एक पैन में तेल गर्म करें। जब आलू सूख जाएं तो इन्हें गोल्डन ब्राउन होने तक फ्राई करें।

- दही का मिश्रण बनाने के लिए सभी सामग्री को एक साथ मिला लें और एक तरफ कर दें। एक पैन में देसी घी डालकर मीडियम आंच पर रख दें, इसमें हरी इलाइची डालें और इसका रंग बदलने चलाएं।

WhatsApp Group Join Now

- अब इसमें कटा हुआ प्याज डालें और गोल्डन ब्राउन होने तक फ्राई करें। इसमें एक कप पानी डालें और इसे लगातार चलाते रहे ताकि इसका पानी सूख जाए और तेल अलग हो जाए।

- इसमें दही का मिश्रण डालें, इसे चलाएं और तेल अलग होने तक इसे भूनें। इसके बाद इसमें काजू का पेस्ट डाले और लगातार भूनें।

- अब इसमें आलू डालें, इसी के साथ नमक, एक कप पानी, इलाइची, कालीमिर्च और जायफल पाउडर डालें और ढककर धीमी आंच पर 4 से 5 मिनट तक पक पकाएं या फिर जब आलू पानी सोख न लें।

- इसका ढक्कन हटाएं, इसमें नींबू का रस डालकर एक मिनट के लिए पकाएं, इसमें क्रीम डालकर आंच से हटा लें। बाउल में निकाल और हरे धनिये से गार्निश करके सर्व करें।

यह भी पढ़ें- IRCTC दे रहा है सुनहरा मौका, मात्र 600 रुपये में इन जगहों पर बुक कर लें लक्जरी होटल

Tags

Share this story