Teacher's Day 2021: टीचर्स डे को बनाएं कुछ खास, कम पैसों में शिक्षकों को दें ये अच्छे गिफ्ट्स

 
Teacher's Day 2021: टीचर्स डे को बनाएं कुछ खास, कम पैसों में शिक्षकों को दें ये अच्छे गिफ्ट्स

Teacher's Day 2021: टीचर्स डे यानि कि शिक्षक दिवस जो कि गुरूओं का दिन माना जाता है. इस बार टीचर्स डे 5 सितंबर को टीचर्स डे (Teacher's Day) मनाया जाएगा. इस दिन बच्चे अपने स्कूल और ट्यूशन के टीचरों को छोटा या बड़ा गिफ्ट देते हैं. लेकिन कई बच्चे इस बात को कंन्फयूस रहते हैं कि वह आखिर अपने टीचर को गिफ्ट में क्या चीज दें जो कि उन्हें बहुत ही पसंद आए. लेकिन चिंता न करें क्योंकि आज हम आपको कुछ ऐसे गिफ्ट्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि कम पैसों में काफी अच्छे गिफ्ट्स हैं...

ये हैं वो पांच गिफ्ट्स

1. सबसे पहले बात करेंगे एक वॉल क्लॉक (Wall Clock) की है जो कि आप कम पैसों में खरीद सकते हैं. दीवार वाली इस घड़ी को टीचर जब देखेंगे उन्हें तुरंत आपका नाम याद आ जाएगा. इसलिए यह एक गिफ्ट का शानादार ऑप्शन है.

2. वहीं टीचर्स डे पर आप एक कॉम्बो (Combo Pack) ले सकते हैं जिसमें एक मग, एक कुशन और एक ग्रीटिंग कार्ड भी रखकर दे सकते हैं. यह गिफ्ट आपके टीचर के लिए काफी बेहतरीन होगा. क्योंकि जब भी वह इन चीजों का इस्तेमाल करेंगे तो आपको याद करेंगे औऱ उन्हें खुशी होगी.

WhatsApp Group Join Now

3. वहीं आप अपने टीचर को फोटो फ्रेम (Photo Frame) भी गिफ्ट में दे सकते हैं. इसमें आप या तो टीचर की फोटो लगाकर दें या फिर कोई भगवान भी फोटो लगाकर भी उपहार में दे सकते हैं.

4. आप अपने टीचर को गुड लक प्लांट (Good Luck Plant) को एक गुड लक प्लांट भी गिफ्ट में दे सकते हैं. इस प्लांट को आपकी शिक्षक अपने बेडरुम या ड्राइंग रूम में कहीं भी रख सकते हैं. जिसे देखने के बाद उन्हें आपको याद आएगी.

5. वहीं टीचर डे पर आप टेबल पेन स्टैंड (Pen Stand) भी टीचर को दे सकते हैं. यह आपके टीचर के पैन रखने के काम भी आएगा. जिससे टीचर को सहूलियत भी मिलेगी.

ये भी पढ़ें: क्या आपकी कोनी और घुटने पर है कालापन? इन घरेलु उपायों से फ्री में निखारें रंग

Tags

Share this story