Teachers' Day 2022: शिक्षक दिवस पर दें इन खास तोहफे से करें अपने गुरु का सम्मान, जानें बेस्ट गिफ्ट आइडियाज

 
Teachers' Day 2022: शिक्षक दिवस पर दें इन खास तोहफे से करें अपने गुरु का सम्मान, जानें बेस्ट गिफ्ट आइडियाज

Teachers Day 2022: हर साल 5 सितंबर को राष्ट्रीय शिक्षक दिवस मनाया जाता है। भारत के महान शिक्षक, दार्शनिक, राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति रहे डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय शिक्षक दिवस मनाया जाता है। इस दिन को खास बनाने के लिए आइए अपने गुरु का करें सम्मान, जानिएं

शिक्षक दिवस के लिए गिफ्ट आइडियाज

1.पोस्टकार्ड

शिक्षक को अपने हाथ से बनाए गए पोस्टकार्ड दिए जा सकते हैं. अगर आपकी पेंटिंग अच्छी है तो आप कोई भी स्काइलाइन, नदी, झरने, वर्ली पेंटिंग, पॉप आर्ट या इलस्ट्रेशन वाली पेटिंग बना सकते हैं. अगर आपकी ड्रॉइंग अच्छी ना भी हो तो इंटरनेट की मदद से ट्रेस करके भी पेंटिंग बनाई जा सकती है, बस इस बात का ध्यान रखें कि आप सफाई से बनाएं जो भी बनाएं और अगर आपके बजट में हो तो आप इसे फ्रेम भी करवा सकते हैं. आपकी मेहनत ही शिक्षक का मन छू लेगी.

WhatsApp Group Join Now

2.कस्टोमाइज नोटपैड

यह शिक्षक के काम की चीज होगी और इसे आप कस्टमाइज करके और बेहतर बना सकते हैं. आप इस नोटपैड के कवर पर बेस्ट टीचर इन द वर्ल्ड (Best teacher in the world) लिखवा सकते हैं. अगर यह ना हो सके तो नोटपैड के पहले पन्ने पर अपने हाथ से लिखें कि वे आपके मनपसंद टीचर हैं और आप उनसे पढ़ना पसंद करते हैं. इससे टीचर को बेहद अच्छा महसूस होगा.

3.किताब

साहित्य या भाषा के टीचर जैसे हिंदी, इंग्लिश, उर्दू या पंजाबी टीचर को कविता या गद्य की कोई किताब तोहफे में दी जा सकती है. 

4.स्टेशनरी

आप जिस विषय के टीचर को गिफ्ट दे रहे हैं उनके विषय के अनुसार ही कोई स्टेशनरी गिफ्ट कर सकते हैं. यह पर्सनलाइज्ड गिफ्ट भी होगा जो शिक्षक को खास महसूस करवाएगा.

5. थैंक यू लेटर शिक्षक को कार्ड बनाकर देने का मतलब यह नहीं कि हैपी टीचर्स डे कहा और काम हो गया. उन्हें अपने मन की बात कहें. कार्ड या लेटर में लिखें कि आप उनसे पढ़ना क्यूं पसंद करते हैं, एक शिक्षक के रूप में उनकी क्या खासियत है, आपको उनसे जीवन की कौनसी सीख मिलती है, आपके लिए वे किस तरह खास हैं और यह भी कि

ये भी पढ़ें: Teachers Day 2022: शिक्षक दिवस पर इन टीचर्स को मिलेगा राष्ट्रीय पुरस्कार, जानिए कौन और कहां से हैं ये 46 शिक्षक

Tags

Share this story