Termite Problem: अब दीमक लगने की समस्या होगी हल, ये 5 घरेलू उपाय जड़ से कर देंगे खत्म

 
<strong>Termite</strong><strong> P</strong><strong>roblem:</strong> अब दीमक लगने की समस्या होगी हल, ये 5 घरेलू उपाय जड़ से कर देंगे खत्म

Termite Problem: घर के अंदर कई जगह दीमक लग जाती है जो घर में मौजूद लकड़ी से बनी खिड़की, दरवाजे और फर्नीचर को अंदर ही अंदर पूरी तरह से खोखला कर देती है। दीमक को अंग्रेजी में Termite के नाम से जाना जाता है, जिसका साइज एक इंच के बराबर होता है। लेकिन दीमक अपने शारीरिक आकार के मुकाबले कई गुना खतर नाक होती है, जो लकड़ी से बने पूरे के पूरे महल को ढेर कर सकती है। दरअसल दीमक लकड़ी को अपने भोजन के रूप में खाती है, इसलिए यह जिस फर्नीचर पर लग जाती है वहाँ दीमक की पूरी कॉलोनी हमला कर देती है। खासतौर से बरसात के मौसम में दीमक की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी होती है, जो अपनी पूरी कॉलोनी के साथ मिलकर बड़ी और मोटी लकड़ी को अंदर से पूरी तरह से खोखला कर देती है। आइए जानते इसे खत्म करने का घरेलू उपाय

बोरिक एसिड का यूज

<strong>Termite</strong><strong> P</strong><strong>roblem:</strong> अब दीमक लगने की समस्या होगी हल, ये 5 घरेलू उपाय जड़ से कर देंगे खत्म
source: wikimedia

बोरिक एसिड का इस्तेमाल कीड़े मकौड़ों को मारने या उन्हें दूर भगाने के लिए किया जाता है, इसके अलावा यह एसिड लकड़ी से दीमक को अलग करने में मददगार होता है। बोरिक एसिड आसानी से बाज़ार में मिल जाता है, जिसे प्रभावित इलाके पर छिड़कना होता है।जैसे ही दीमक बोरिक एसिड के संपर्क में आती है, उसके तंत्रिका तंत्र पर बुरा प्रभाव पड़ना शुरू हो जाता है। ऐसे में कुछ देर तक तड़पने के बाद दीम की मौत हो जाती है, हालांकि इसका मतलब यह नहीं है कि बोरिक एसिड से सारी दीमक एक साथ मर जाती है।इसलिए इसके प्रभावी रिजल्ट के लिए आपको कम से कम हफ्ते भर तक दीमक से प्रभावित जगहों पर बोरिक एसिड लगाना होगा, ताकि लकड़ी के अंदर मौजूद दीमक पूरी तरह से खत्म हो जाए और उन्हें दोबारा पनपने का मौका न मिले।

WhatsApp Group Join Now

नीम का तेल

नीम में कई तरह के औषधिय गुण पाए जाते हैं, जो दीमक के लिए जानलेवा साबित हो सकते हैं। अगर आप दीमक लगे हुए फर्नीचर या लकड़ी पर नीम का तेल छिड़कते हैं, तो उसकी तेज गंध से दीमक कुछ ही दिनों में पूरी तरह से खत्म हो जाएगी। दरअसल नीम का तेल कीट, पतंग, दीमक और खटमल के शरीर पर विष की तरह काम करता है, इसलिए दीमक को घर से भगाने के लिए प्रभावित स्थान पर लगातार 1 हफ्ते तक नीम का तेल छिड़कना चाहिए। नीम के तेल की गंध पाकर दीमक दूर भागती है, जबकि उस तेल से युक्त लकड़ी का सेवन करने से उसकी तुरंत मौत हो जाती है।

नमक का इस्तेमाल

अगर आपके घर के खिड़की, दरवाजों या फर्नीचर में दीमक लग गई है, तो उसे दूर करने के लिए नमक का इस्तेमाल करना एक बहुत ही आसान तरीका है। जिस जगह पर दीमक लगी होती है, वहाँ आपको नमक का छिड़काव करना होगा, जिसकी वजह से दीमक कुछ ही देर में मर जाएगी। दरअसल नमक में आयोडीन के साथ-साथ सोडियम और पोटेशियम की अच्छी मात्रा पाई जाती है, जो दीमक को भगाने में सहायक भूमिका निभाते हैं। ऐसे में जब दीमक नमक के संपर्क में आती है, तो उसके शरीर में तेज जलन का एहसास होता है और वह कुछ ही देर में दम तोड़ देती है।

करेले के रस का छिड़काव

करेला खाने से इंसान की सेहत अच्छी होती है, लेकिन यह सब्जी दीमक के लिए मौत का कारण बन सकती है। दरअसल करेले की कड़वी महक से दीमक तुरंत दूर भाग जाती है, इसलिए इसका रस बनाकर दीमक को खत्म किया जा सकता है। इसके लिए करेले को मिक्स में डालकर पीस लें और तैयार पेस्ट से रस को छानकर अलग कर लें, इसके बाद उस रस को दीमक लगी हुई जगह पर छिड़क दें। ऐसा करने से पूरे वातावरण में करेले की कड़वी महक फैल जाएगी और उसके संपर्क में आने से दीमक धीरे-धीरे खत्म हो जाएगी, हालांकि कारगार रिजल्ट के लिए आपको कम से कम 5 दिनों तक लगातार करेले के रस का छिड़काव करना होगा।

यह भी पढ़ें- Low Carb Keto Rotis: वजन करना है कम तो डाइट में शामिल कर लें ये कीटो रोटियां, जानिए बनाने का तरीका

Tags

Share this story