Beauty Tips: गर्दन का कालापन इन दो चीजों से यूं हो जाएगा छूमंतर, अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय

 
Beauty Tips: गर्दन का कालापन इन दो चीजों से यूं हो जाएगा छूमंतर, अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय

Beauty Tips: सभी की यह ख्वाहिश होती है कि वह सबसे खूबसूरत दिखे और इसके लिए लड़कियां तो काफी मेहनत भी करती हैं। स्किन केयर का हर लड़की पूरा ध्‍यान रखती है। गर्दन में कालापन कई बार आपके चेहरे की सुंदरता को खराब कर देता है। कई बार ऐसा सिर्फ इसलिए होता है क्योंकि आप चेहरे पर ध्यान देती हैं और गले को भूल जाती हैं। अगर आपके साथ भी यह समस्या है तो जानिए इन उपायों के बारे में। मुल्तानी मिट्टी और एलोवेरा से आप काली हो चुकी गर्दन को साफ कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे।

इन तरीकों से दूर करें गर्दन का कालापन

Beauty Tips: गर्दन का कालापन इन दो चीजों से यूं हो जाएगा छूमंतर, अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
source: pexels

- एलोवेरा जेल हर तरह के ब्यूटी ट्रीटमेंट में काम आता है। यह आपको आसानी से किचन गार्डन में मिल जाएगा. एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर एलोवेरा गर्दन को काले कर देने वाले एंजाइम को लॉक करता है। इससे धीरे-धीरे गर्दन का कालापन फीका पड़ने लगता है। बस आपको रोज एलोवेरा की पत्ती तोड़कर जेल निकालकर 15 से 20 मिनट के लिए गर्दन पर मालिश करना है।

WhatsApp Group Join Now

-एलोवेरा और खीरे का इस्तेमाल करके आप इससे निजात पा जाएंगी. एलोवेरा जेल और खीरे का रस साथ में लगाने से भी काली गर्दन साफ हो जाती है। इसे साथ में लगाने से उस हिस्से में चमक आती है। साथ में स्किन की ड्राईनेस भी खत्म होती है।

-एलोवेरा और मुल्तानी मिट्टी से भी आप डार्क नेक को चमकदार बना सकती हैं। बस आपको मुल्तानी मिट्टी, एलोवेरा जेल और गुलाब जल मिलाकर एक साथ उस जगह पर लगा लेना है फिर जब पैक सूख जाए तो गुनगुने पानी से धो लेना है।

-गर्दन का कालापन धूप से जलने के अलावा उस एरिया के सही ढंग से सफाई न करने की भी वजह से होता है. इसलिए नहाते वक्त उस गर्दन की मैल को अच्छे ढंग से जरूर साफ कर लीजिए।

यह भी पढ़ें: टूट रहे हैं बाल तो कर लें केसर का इस्तेमाल, देख लीजिएगा कमर तक हो जाएंगे लंबे और घने

Tags

Share this story