Teachers Day 2022: खास बन जाएगा पल,  इन पंक्तियों के जरिए अपने शिक्षक का करें सम्मान, नोट करें अभी

 
Teachers Day 2022: खास बन जाएगा पल,  इन पंक्तियों के जरिए अपने शिक्षक का करें सम्मान, नोट करें अभी

Teachers Day 2022: हर साल 5 सितंबर को टीचर्स डे या शिक्षक दिवस मनाया जाता है। इस बार 5 सितंबर को सोमवार का दिन है। इस दिन देश के दिवंगत पूर्व राष्ट्रपति डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस भी होता है। इसी मौके को शिक्षक दिवस के तौर पर मनाया जाता है। इस मौके पर छात्र अपने प्रिय शिक्षकों का आभार व्यक्त करते हैं। अगर आप अभी अपने शिक्षक का सम्मान और आभार व्यक्त करना चाहते हैं तो इस शिक्षक दिवस पर गुरु को कुछ पंक्तियों के जरिए थैंक्यू कह सकते हैं। ये पंक्तियां शिक्षक के लिए आपकी भावनाएं जाहिर करेगी, जिसे सुन गुरू भी गौरवांकित महसूस करेंगे। टीचर को थैंक यू बोलने के लिए इन पंक्तियों का सहारा ले सकते हैं।

ये जिंदगी भी बहुत कुछ सिखाती है,
गुरू ज्ञान हर मुसीबत से बचाती है.
गुरू जनों को शत-शत नमन

कोई सफलता कहता है,
कोई मंजिल समझता है,
मगर छात्रों की कमजोरी को
सिर्फ शिक्षक समझता है.
हैप्पी टीचर्स डे

गुरु ग्रंथन का सार है, गुरु है प्रभु का नाम,
गुरु अध्यात्म की ज्योति है, गुरु है चारों धाम।

WhatsApp Group Join Now

गीली मिट्टी अनगढ़ी, हमको गुरुवर जान,
ज्ञान प्रकाशित कीजिए, हम समर्थ बलवान।

गुरु मन में बैठत सदा, गुरु है भ्रम का काल, 
गुरु अवगुण को मेटता, मिटें सभी भम्रजाल।

ये भी पढ़ें: Teachers Day 2022: शिक्षक दिवस पर इन टीचर्स को मिलेगा राष्ट्रीय पुरस्कार, जानिए कौन और कहां से हैं ये 46 शिक्षक

Tags

Share this story