Health Tips: चुकंदर के लड्डू में छिपा है सेहत का खजाना, बनाने के लिए फॉलो करें ये टिप्स

 
Health Tips: चुकंदर के लड्डू में छिपा है सेहत का खजाना, बनाने के लिए फॉलो करें ये टिप्स

Health Tips: आज कल लोगों को सेहत से जुड़ी परेशानियां बहुत हो रही है।  आज समय है अच्छा और हेल्दी खाना का। आपने आज तक आटे, गोंद, बूंदी से बने लड्डू तो कई बार खाएं होंगे लेकिन आज हम आपको बताएंगे चुकंदर के लड्डू के फायदे। ये लड्डू न सिर्फ खाने में बेहद टेस्टी होते हैं बल्कि सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद होते हैं। चुकंदर का सेवन करने से व्यक्ति को कई रोगों से छुटकारा मिल जाता है। तो आइए जान लेते हैं चुकंदर के लड्डू बनाने के लिए फॉलो करने होंगे क्या टिप्स।   

चुकंदर के लड्डू बनाने के लिए सामग्री
-चुकंदर (कसा हुआ) 2½ कप
-खोया (कसा हुआ) 1 कप
- मिल्क पाउडर 1 कप
-चीनी 1 कप
-पिसी इलायची½ छोटा चम्मच
-कटे हुए मेवा (काजू, बादाम) ½ कप
-½ नींबू का रस

चुकंदर के लड्डू बनाने की विधि
चुकंदर के लड्डू बनाने के लिए सबसे पहले मोटे तले वाले पैन में कसा हुआ चुकंदर, चीनी, इलायची और दो कप पानी डालकर गर्म करें। जब चीनी पिघल जाए तो आंच कम करके पकाएं। जब  नमी सूख जाए तो पैन को आंच से उतारकर मिश्रण को ठंडा कर लें। इसके बाद भुना हुआ खोया, दूध पाउडर, कटे हुए मेवे और नींबू का रस डालकर मिलाएं। इस मिश्रण से मनचाहे आकार के लड्डू तैयार करें। 

WhatsApp Group Join Now

ये भी पढ़ें: Soup Recipe: आपका मोटापा घटा सकता है ये सूप, टेस्ट में भी लगता है स्वादिष्ट, नोट करें इसे बनाने की रेसिपी

Tags

Share this story