Health Tips: डायबिटीज के मरीजों के लिए बड़े काम के हैं ये 3 पौधे, ऐसे सेवन करेंगे तो हो सकती है कंट्रोल

 
Health Tips: डायबिटीज के मरीजों के लिए बड़े काम के हैं ये 3 पौधे, ऐसे सेवन करेंगे तो हो सकती है कंट्रोल

Health Tips:  मधुमेह आजकल लोगों में शुगर की बीमारी बढ़ने लगी है। ये बीमारी जेनेटिक भी हो सकती है, लेकिन आमतौर पर ये बुरे खानपान और गड़बड़ लाइफस्टाइल की वजह से होता है।डायबिटीज के मरीज अपनी सेहत को बरकरार रखने के लिए कई दवाइयों का सेवन करते हैं, साथ ही पेट इंसुलिन के इंजेक्शन भी लेते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि नेचुरल तरीकों से भे ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल किया जा सकता है।

इन हरे पौधों की मदद से कंट्रोल होगा शुगर लेवल
वैज्ञानिक अब तक डायबिटीज का पुख्ता इलाज नहीं खोज पाए हैं, हालांकि हेल्दी फूड्स और डाइट कंट्रोल के जरिए अच्छी सेहत को बरकरार रखा जा सकता है. भारत के मशहूर हेल्थ एक्सपर्ट निखिल वत्स ने बताया कि वो कौन-कौन से हरे पौधे हैं जिनकी मदद से ग्लूकोज लेवल को नियंत्रण में रखा जा सकता है।

WhatsApp Group Join Now

1. करी पत्ता
करी पत्ते का इस्तेमाल आमतौर पर दक्षिण भारत की रेसेपीज में किया जाता है, इसमें विटामिंस, मिनरल्स, फाइबर और एंटीऑक्सिडेंट्स पाए जाते हैं. अगर मधुमेह के मरीज इसका फायदा उठाना चाहते हैं तो करी पत्ते की चाय बनाकर पी सकते हैं।

2. गिलोय
कोरोना काल में इस पौधे से मिलनी वाली जड़ी बूटी का इस्तेमाल इम्यूनिटी को बूस्ट करने के लिए किया गया, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ग्लोय (Giloy) का सेवन अगर आप सुबह उठकर करेंगे तो ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में काफी मदद मिलेगी।

3. नीम
नीम के औषधीय गुणों से बच्चा-बच्चा वाकिफ है. ये एक ऐसा पौधा है जिसकी पत्तिया, फल, फूल, छाल और लकड़ी, सभी का इस्तेमाल मेडिसीनल पर्पस के लिए किया जाता है. हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक अगर आप इसकी हरी पत्तियों को सुबह उठकर चबाएंगे तो इससे ग्लूकोज लेवल नियंत्रण में रहेगा।

Disclaimer- इस लेख में दी गई सेहत से जुड़ी तमाम जानकारियों को सिर्फ सूचनात्मक उद्देश्य से लिखा गया है। सलाह सहित यह बातें केवल जानकारी के लिए ही है। यह किसी भी तरह से राय नहीं है। लेख में बताए गए बातें पूरी तरह से कारगर होंगी इसका thevocalnews कोई दावा नहीं करते हैं। ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक की राय जरूर ले।

यह भी पढ़े: अगर आपके पास मौजूद है 5 और 10 रुपए का यह सिक्का, तो आप भी बन सकते हैं लखपति

Tags

Share this story