Parents Tips: ये काम करने वाले बच्‍चे पैरेंट्स के लिए होते हैं सिरदर्द, अभी से करें सुधार नहीं तो बन जाएगा हिटलर

 
Parents Tips: ये काम करने वाले बच्‍चे पैरेंट्स के लिए होते हैं सिरदर्द, अभी से करें सुधार नहीं तो बन जाएगा हिटलर

Parents Tips: बच्चों का व्यवहार माता-पिता के लिए सबसे चुनौतीपूर्ण होता है। बार-बार जिद करना अपनी बात के लिए अपने पैरेंट्स से इस तरह की डिमांड करते हैं। मुझे ये चीज नहीं दिलवाई तो मैं स्‍कूल नहीं जाऊंगा या मेरे लिए ये काम नहीं किया तो मैं खाना नहीं खाऊंगा। अमूमन हर बच्‍चा बचपन में अपनी बात मनवाने के लिए इस तरह की बातें बोलता है लेकिन कुछ बच्‍चे अपनी मर्जी को लेकर अड़े रहते हैं और मां-बाप के लाख समझाने पर भी उन्‍हें बात समझ नहीं आती है। अगर आपका बच्‍चा भी अपनी बात पर अड़ा रहता है तो हो सकता है कि वो बॉसी और डिमांडिग हो। यदि आपका बच्‍चा भी बॉसी है तो आप यहां जान सकते हैं कि उस बॉसी, डिमांडिंग और गुस्‍सैल व्‍यवहार को आप किस तरह शांत कर सकते हैं।

माता-पिता इन तीन बातों का जरूर रखें ध्यान

बढ़ावा ना दें

अगर आपका बच्‍चा बॉसी है और कोई गलत हरकत करता है तो ऐसी कोई बात ना कहें जिससे उसे बढ़ावा मिले। उस पर हंसे नहीं और ना ही उसका मजाक उड़ाएं या उसे डांटे नहीं। शांत रहें और उसे कहें कि वो अपनी बात शांत रहकर भी रख सकता है।

​हुक्‍म ना मानें

अगर आपका बच्‍चा हुक्‍म के तौर पर आपको कोई ऑर्डर देता है तो इसे बिल्‍कुल ना मानें। उसे समझाएं कि वो आपका बॉस नहीं है। अगर आप उसे अभी नहीं रोकेंगे तो उसे लगेगा कि वो आपका ही नहीं बल्कि सबका बॉस है।

WhatsApp Group Join Now

सांत्‍वना दें

अगर आपका बच्‍चा दूसरे बच्‍चों से दूर या अलग-थलग रहने पर अकेला महसूस कर रहा है तो उस पर तरस ना खाएं या उसे दोष ना दें। उसकी मदद करें कि वो किस तरह अच्‍छा बिहेवियर अपनाकर अपनी इस समस्‍या को हल कर सकता है।

ये भी पढ़ें: Relationship: यहां लड़कों को करनी होती है दो शादी,  एक के साथ एक दुल्हन मिलती है ‘मुफ्त’

Tags

Share this story