Hair Care Tips:  दो मुँहे बालों से ये घरेलू उपाय दिलाएंगे निजात, हो जाएंगे लंबे और चमकदार

 
Hair Care Tips:  दो मुँहे बालों से ये घरेलू उपाय दिलाएंगे निजात, हो जाएंगे लंबे और चमकदार

Hair Care Tips: आज कल युवाओं में बालों के झड़ने की दिक्कत होने लगी है। बालों का झड़ना एक ऐसी दिक्कत है जो एकबार पीछे पड़ जाए तो जल्दी साथ नहीं छोड़ती। खान-पान में बदलाव और अनहेल्दी चीजों को खाने से भी बालों से जुड़ी दिक्कत होती है। रोज-रोज टूटते बाल सिर को गंजेपन के करीब लेकर जाने लगते हैं। कुछ लोग ये सब हेयर केयर रूटीन करने के बावजूद बाल दो मुँहे हो जाते हैं, जिसके चलते हेयर ग्रोथ रुक जाती है. बाल टूटना शुरू हो जाते हैं। ऐसे में आपको कुछ घरेलू उपाय अपनाने चाहिए इससे बाल की सेहत में तेजी से सुधार होता है, तो चलिए जानते हैं।

घरेलू उपाय

 दो मुंहे बालों से निजात पाने का सबसे अच्छा विकल्प है मेंहदी. पहला तो ये आपके बालों को नेचुरल तरीके से कलर करती है. दूसरा ये बालों के दो मुंहे और टूटने की समस्या से निजात दिलाती है।

वैसे भी मेहंदी को सदियों से हेयर केयर प्रॉब्लम से निजात पाने के लिए इस्तेमाल में लाया जा रहा है। मेहंदी एक प्रकार से रेडी यू यूज क्रीम की तरह है।

WhatsApp Group Join Now

महीने में एक बार मेंहदी हेयर मास्क भी आपके बालों को जड़ से सिरे तक मजबूती और पोषण देने के लिए काफी होता है, इससे बालों का टूटना और दो मुंहे बालों में कमी सुनिश्चित होती है।

एक बात का ध्यान रखें स्प्लिट एंड्स से छुटकारा पाने के लिए कभी भी अलग-अलग बालों को काटने की कोशिश न करें. यह देखने में भले ही आकर्षक लगें, लेकिन अंत में आपके बालों को पतला और भांगुर बना देते हैं।

 स्पिलट एंड्स का मुख्य कारण हाई इंटेंसिटी हीट ट्रीटमेंट होता है और बालों का कलर करने वाले हेयर डाई. इसके अलावा सख्ती से कंघी करना भी बालों को नुकसान पहुंचाता है. इससे बाल दो मुंहे तो होते ही हैं साथ में चमक भी गायब हो जाती है. ऐसे में इन बातों का खास ख्याल रखें।

ये भी पढ़ें: Hair Care Tips: सफेद बालों से न हों परेशान, एक देसी उपाय से बदल जाएगा आपका लुक, बस कर लें ये काम

Tags

Share this story