अगर आप ट्रैवलर हैं तो ये खास एप्स करेंगे आपके टूर को मैनेज और साथ ही बनेंगे आपके गाइड

 
अगर आप ट्रैवलर हैं तो ये खास एप्स करेंगे आपके टूर को मैनेज और साथ ही बनेंगे आपके गाइड

कोरोना काल ने ट्रेवल एंड टूरिज्म सेक्टर को भी सालभर से प्रभावित किया हुआ है, इस वजह से टूरिस्ट और एक्स्प्लोरर का मूड भी ख़राब चल रहा है और ख़राब हो भी क्यों ना हर साल का उनका प्लान चौपट जो हो गया, मगर अब वो दिन दूर नहीं जन कोरोना का प्रकोप ख़त्म होते ही टूरिस्ट वापस से एक्स्प्लोर के लिए निकल सकेंगे. हाँ तब तक आप अपने ट्रेवल को बेस्ट बनाने के लिए प्री-प्लानिंग कर सकते हैं जिसमे हम आपकी मदद करेंगे.

अगर आप ट्रैवलर हैं तो ये खास एप्स करेंगे आपके टूर को मैनेज और साथ ही बनेंगे आपके गाइड

ट्रैवल ऐप बहुत काम की चीज है जो हॉलिडे की प्लानिंग में आपकी काफी मदद करती है। ऑनलाइन कई सारे ट्रैवलिंग ऐप्स हैं जो आपकी यात्रा को प्लान करने में आपकी मदद कर सकते हैं, इसीलिए आपके लिए हम टॉप 5 चुनिंदा एप्प लेकर आये हैं:

Gogobot

Gogobot  ने इस ऐप का एक रीडिज़ाइन लॉन्च किया, जिससे यह ज़्यादा यूजर फ्रेंडली और इस्तेमाल में आसान हो गई है। नए अपडेट्स में फ़ूड, आवास और मनोरंजन जैसे फीचर्स शामिल किए गए हैं। Gogobot का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स जिन्हें ट्राइब् भी कहा जाता है, बेस्ट रेस्तरां के साथ सभी इस ऐप से मिलने वालीं सभी तरह की सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। गोगोबोट के संस्थापक ट्रैविस काट्ज के मुताबिक,  ट्राइब्स बनाने के पीछे की सोच यही है कि यात्रियों को उनकी पसंद और रुचि के आधार पर बेहतर जानकारी प्रदान की जाए।

WhatsApp Group Join Now

Locish

Locish  में साइन-अप करते ही, तो यह आपकी पसंद और रुचि से संबंधित कुछ सवाल पूछता है और इसके आधार पर आपको टूर पैकेज रिकमेंड करता है।

अगर आप ट्रैवलर हैं तो ये खास एप्स करेंगे आपके टूर को मैनेज और साथ ही बनेंगे आपके गाइड

Nara

NARA की टैगलाइन है ‘सर्च करना बंद करें, ढूंढना शुरू करें और इस एप्प का टारगेट है कि ये आपके समय को बचाकर आपके लिए परफेक्ट पैकेज रेकमेंड करना.

Nara ऐप टूरिस्ट की रुचि और पसन्द के आधार पर डेटा को एनालिसिस करने के लिए कम्प्यूटेशनल न्यूरोसाइंस का उपयोग करती है। Nara को आप Play store और Google Play से डाउनलोड कर सकते हैं।

Cond Nast Traveler’s Gold List

यह  ऐप आपको रिसॉर्ट्स, होटल, रेस्तरां, क्रूज़ और बार के बारे में हर तरह की जानकारीदेता है। आप अपने मनपसंद के ऑप्शन को In-app ‘stream  में सेव कर सकते हैं

अगर आप ट्रैवलर हैं तो ये खास एप्स करेंगे आपके टूर को मैनेज और साथ ही बनेंगे आपके गाइड

JetPac City Guides

JetPac City Guides को Instagram की तरह ही बनाया गया है, यह आपको डेस्टिनेशन के बारे में बताने के लिए कई तस्वीरों का विश्लेषण करने में हेल्प करता है। इस ऐप को दिसंबर 2013 में लांच किया गया

इन एप्स के जरिये आप अपने ट्रेवल एक्सपीरियंस को लाजवाब बना सकते हैं, क्योंकि बिना किसी ब्लू प्रिंट के कहीं घुमने जाने से कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और सफ़र का मजा किरकिरा हो जाता है, आप इन एप्स को एक्स्प्लोर करिए और कोरोना के ख़त्म होने तक अपने नेक्स्ट ट्रेवल की प्लानिंग करिए.

यह भी पढ़ें: Uttarakhand Budget Tours: उत्तराखंड की 5 सबसे खुबसूरत जगह

Tags

Share this story