Thandai Recipes:मैगी की तरह 2 मिनट में तैयार हो जाएगी ये ठंडाई, जानें इसकी खास रेसिपी

Thandai

Thandai Recipes: मौसम अब ठंडाई पीने वाला आ गया है। तपती, चलती गर्मी से राहत के लिए ठंडा खाने वाला ये मौसम आ गया है। गर्मी से आप परेशान हैं, तो आपको हाइड्रेट करने का काम ठंडाई करती है। दूध, ड्राई फ्रूट्स और ढेर सारे मसालों के साथ बनी ये ठंडाई होली की स्पेशल रेसिपी है। लेकिन इसे बनाने में घंटों लग जाते हैं। तो क्या ऐसा कोई तरीका है जिससे चुटकियों में ठंडाई बन जाए? तो चलिए हम आपको बताते हैं इंस्टेंट ठंडाई पाउडर बनाने की रेसिपी। 

इसे बनाने के लिए आपको चाहिए

½ कप साबुत बादाम

½ कप साबुत काजू

25-30 साबुत काली मिर्च

20-25 साबुत हरी इलायची

2 बड़े चम्मच खसखस

2 बड़े चम्मच सौंफ

2 बड़े चम्मच खरबूजे के बीज

15-20 केसर के धागे

2 बड़े चम्मच सूखी गुलाब की पंखुड़ियां

इसे बनाने की विधि

ये भी पढ़ें-Gold Jhumka Designs: आपकी सुंदरता को और बढ़ा देगी झुमकी की ये डिजाइन्स,महिलाओं को आ रही खूब पसंद

Exit mobile version