Cleaning Tips: दाग धब्बों से हैं परेशान तो घर के गंदे पड़े टाइल्स को चुटकियों में बनाएं नए जैसा

 
Cleaning Tips: दाग धब्बों से हैं परेशान तो घर के गंदे पड़े टाइल्स को चुटकियों में बनाएं नए जैसा

गर्मियों में फर्श का गंदा एक आम बात होती है और अगर फर्श में लगे टाइल्स और पत्थर सफेद रंग के है तो इन्हें साफ करने में नानी याद आ जाती है। ऐसे अगर आपके घर की फर्श भी सफेद है और उसे साफ करने में आपको बहुत परेशानी उठानी पड़ती है तो हम बताने जा रहे हैं आपको ऐसे Cleaning Tips जिन्हें अपनाकर आप अपने घर की फर्श को एकदम क्लीन कर सकती हैं।

Cleaning Tips को घर पर अपनाएं

  • सबसे पहले आप एक बाल्टी पानी लें और उसमें एक चम्मच एथेनॉल उस पानी में डालकर Cleaning Tips की मदद से फर्स को साफ करें।
  • एक बाल्टी पानी में अमोनिया मिलाकर उससे फर्श को साफ करने से गंदगी साफ होती है और फर्श चमकदार बनता है।
  • एक बाल्टी पानी में एक गिलास सिरका डालें। अब इस मिश्रण से फर्श को साफ करने से फर्श चमकदार बनेगी और दाग धब्बे भी खत्म हो जाएंगे।
  • फर्श पर यदि मार्बल लगा है तो एक बाल्टी पानी में दो चम्मच डिटर्जेंट पाउडर मिलाकर पोछने से फर्श Cleaning Tips से एकदम क्लीन होती है।
  • अपने घर के फर्श को साफ करने के लिए एक बाल्टी पानी में चार नींबू का रस मिला दें इससे गंदगी साफ भी हो जाएगी। आपके घर में फ्रेश नींबू की खूशबू भी आती रहेगी।
Cleaning Tips: दाग धब्बों से हैं परेशान तो घर के गंदे पड़े टाइल्स को चुटकियों में बनाएं नए जैसा
source: pexels

Cleaning Tips से बाथरूम के मार्बल कैसे करें साफ

पहली विधि- मार्बल के दाग छूट नहीं रहे हैं तो ऐसे में आप हाइड्रोजन पैराक्साइड सोल्यूशन में बेकिंग पाउडर मिलाकर गाढा घोल तैयार कर लीजिए। अब इस पेस्ट को ब्रश के सहारे बाथरूम और फर्श पर 10 से 20 मिनट तक लगा कर छोड़ दें उसके बाद हैंड ग्लब्स पहन कर स्पंज से फर्श को अच्छी तरह से पोछ दीजिए। आपको मार्बल नए जैसे दिखने लग जाएंगे।

WhatsApp Group Join Now

दूसरी विधि- अगर टाइल्स को साफ करने के लिए केमिकल का प्रयोग नहीं करना चाहते हैं तो एक आलू लीजिए अब गंदगी वाले स्थान पर स्क्रब करके 30 मिनट के लिए छोड़ दें, अब इसे ब्रश की सहायता से अच्छे से साफ करें मार्बल पहले जैसे हो जाएंगे।

तीसरी विधि- टाइल्स में पड़े दाग धब्बों को साफ करने के लिए नींबू का रस व नमक मिलाएं और फिर इसे 30 मिनट के लिए छोड़ दें, अब इसे साफ पानी से धो लें। सारे दाग धब्बे छूट जाएंगे।

चौथी विधि- जमी गंदगी को साफ करने के लिए एक बाल्टी पानी में पांच चम्मच ब्लीचिंग पाउडर मिलाकर किसी ब्रश की सहायता से स्क्रब करके साफ करने से गंदगी का नजर भी नहीं आएगी।

यह भा पढ़ें- Summer मेंं इस आटे से बनी रोटी का करें सेवन, तन मन रहेगा एकदम तरोताजा

Tags

Share this story