Tour Package: केरल की खूबसूरत जगहों की करें यात्रा, IRCTC लाया ये शानदार पैकेज

Tour Package

Uttarakhand budget tours

Tour Package: अगर आप सितंबर के महीने में कई घूमने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) ने केरल के लिए एक नया हवाई टूर पैकेज लॉन्च किया है. यह पैकेज ‘देखो अपना देश’ के तहत लाया गया है।

खर्च करने पड़ेंगे 47,200 रुपये

वहीं, पैकेज की कीमत की बात करें तो ट्रिपल ऑक्यूपेंसी के लिए एक शख्स को 47,200 रुपये खर्च करने पड़ेंगे. डबल ऑक्यूपेंसी वाले के लिए शख्स को 49,900 रुपये देने होंगे और सिंगल ऑक्यूपेंसी के लिए 64,200 रुपये खर्च करने होंग।

पांच से 11 साल के बच्चे के लिए बेड के साथ आपको 40,550 रुपये देने होंगे और यदि बिना बेड के पैकेज लेते हैं तो फिर आपको 38,100 रुपये खर्च करने होंगे.यदि आपको केरल की यात्रा करनी है तो फिर इस पैकेज को तुरंत बुक करवाना होगा. यह www.irctctourism.com पर जाकर बुक करवाया जा सकता है. इसके अलावा, आईआरसीटीसी टूरिस्ट फैसिलिटेशन सेंटर्स, जोनल ऑफिसेस और रीजनल ऑफिसेस से भी इस पैकेज के लिए बुकिंग करवाई जा सकती है।

ये भी पढ़ें : Railways: ट्रेन की यात्रा के दौरान मेडिकल इमरजेंसी से लेकर सिक्योरिटी तक किसी भी सहायता के लिए तुरंत डायल करें ये नंबर, जानें

Exit mobile version