Train Coach:ट्रेनों में कितने तरह के होते हैं डिब्बे, किसमें कितना मिलता है आराम, सफर से पहले जानें इनके बारें में

 
Train Coach:ट्रेनों में कितने तरह के होते हैं डिब्बे, किसमें कितना मिलता है आराम, सफर से पहले जानें इनके बारें में

Train Coach: भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन में कई तरह के कोच लगा रखे हैं. जिनमें पैसेंजर अपने बजट के हिसाब से टिकट बुक कराते हैं। सामान्य श्रेणी में जहां सस्ते में यात्रा की जा सकती है, वहीं वीआईपी या अन्य तरह की सुविधाओं के लिए अच्छी खासी रकम भी चुकानी पड़ती है।ट्रेन के डिब्बों के बाहर कोच और उसकी श्रेणी देखने को मिलती है। लोग अपनी सुविधा के अनुसार कोच चुनते हैं। जानिए ट्रेन के कोच के बारें में

 ट्रेनों में कई तरह के होते हैं कोच

जनरल कोच

जनरल का मतलब सामान्य होता है।

यह ट्रेन का वह कोच है, जो आम यात्रियों के लिए होता है।

इसका टिकट भी सबसे सस्ता होता है।

इसमें रिजर्वेशन की जरूरत नहीं होती है।

 

2S सेकेंड सीटर या CC कोच

इस कोच को चेयरकार कोच कहते हैं

इसमें बैठने के लिए रिजर्वेशन की जरूरत पड़ती है

यह जनरल कोच के मुकाबले अधिक आरामदायक होता है।

WhatsApp Group Join Now

इस तरह के कोच जनशताब्दी और इंटरसिटी ट्रेनों में देखने को मिल जाएंगे।

SL कोच

स्लीपर कोच में यात्री को रिजर्वेशन की जरूरत पड़ती है।

इसमें बैठने के साथ साथ सोते हुए भी यात्रा की जाती है।

प्रत्येक यात्री को अलग अलग क्रमांक से सीट आवंटित होती है।

 

EC या एग्जिक्यूटिव चेयर कार

छोटी यात्रा के लिए यह कोच काफी आरामदायक रहता है।

यूं तो इस कोच में चेयरकार श्रेणी मिलती है।

यह कोच वातानुकुलित होता है।

इस कोच में दो और तीन के पेयर में सीटें लगी होती हैं।

यात्रा के दौरान नाश्ता और डिनर जैसी सुविधाएं यात्रियों को दी जाती हैं।

3rd AC Or 3 Tier एसी कोच

इस कोच में स्लीपिंग बर्थ रहती है।

इसमें एसी की सुविधा रहती है।

इस कोच में आपको बिछाने और ओड़ने के लिए चादर-कंबल भी दिए जाते है। इसका खर्च टिकट के भुगतान में जुड़ा होता है।

2nd AC कोच

यह कोच थर्ड एसी की तुलना में ज्यादा अच्छा होता है।

कोच में यात्रियों की प्राइवेसी के लिए पर्दे लगे रहते हैं।

इसमें बेडिंग की सुविधा भी मिलती है।

FIRST AC कोच

यह कोच ट्रेन के अंदर सबसे ज्यादा महंगा होता है।

इसका किराया काफी ज्यादा होता है।

राजधानी ट्रेन के अंदर इस कोच में लग्जरी सुविधाएं होती हैं।

इसमें यात्रियों के लिए कर्मचारी भी रहते हैं, जो यात्रियों के निर्देश पर विभिन्न काम करते रहते हैं।

ये भी पढ़ें : Railway सीनियर सिटीजन को किराए में फिर एक बार दे सकता है छूट, लेकिन लागू हो सकता ये नियम, देखें पूरी जानकारी

Tags

Share this story