Travel Tips For Winters: सर्दियों में घूमने जाने का है प्लान ? इन बातों को नहीं करें नजरअंदाज, ऐसे बनाएं ट्रिप को यादगार

 
Travel Tips For Winters: सर्दियों में घूमने जाने का है प्लान ? इन बातों को नहीं करें नजरअंदाज, ऐसे बनाएं ट्रिप को यादगार

Travel tips for winters: सर्दियों में सफर करना अपने आप में काफी रोमांचक अनुभव होता है. मगर विंटर सीजन में ट्रैवल करते समय कुछ बातों को नजरअंदाज करना आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है. साथ ही इससे आपकी ट्रिप खराब होने का भी खतरा रहता है. इसलिए हम आपसे शेयर करने जा रहे हैं सर्दियों के कुछ ट्रैवलिंग टिप्स, जिसे ध्यान में रखकर आप अपने सफर का पूरा मजा उठा सकते हैं।

मौसम की जानकारी हासिल करें

सर्दी के मौसम में बिना सोचे-समझे कहीं भी जाने का प्लान बनाने से बचना चाहिए. खासकर पहाड़ों में सर्दियों के दौरान स्नो स्लाइड और बर्फीले तूफान आने की आशंका रहती है. इसलिए ट्रिप पर जाने से पहले लोकेशन की जियोग्राफी और मौसम जरूर चेक कर लें. साथ ही सर्दियों में घूमने के लिए किसी सेफ जगह का चुनाव करें

WhatsApp Group Join Now

पैकिंग पर ध्यान दें


सर्दियों के दौरान कई बार एक जगह से दूसरी जगह ट्रैवल करने पर ठंड अचानक से बढ़ जाती है. ऐसे में ठंड के कपड़े न होने पर आपको सर्दी लग सकती है और आपकी पूरी ट्रिप खराब हो सकती है. इसलिए पैकिंग करते समय स्वेटर, जैकेट, सॉक्स, शूज और स्कॉर्फ जरूर रख लें. साथ ही बॉडी को गर्माहट देने के लिए ड्राई फ्रूट्स, च्यवनप्राश और हेल्दी ड्रिंक्स भी साथ में पैक कर लें. जिससे आप सर्दी से डरे बिना सफर को फुल एन्जॉय कर सकेंगे।

होटल की प्री बुकिंग करें


ट्रैवल करते समय कुछ लोग डेस्टिनेशन पर पहुंचने के बाद ऑफलाइन होटल बुक करना पसंद करते हैं. मगर सर्दियों में आपको न सिर्फ नई जगह पर होटल ढूंढने में परेशानी हो सकती है बल्कि आपको होटल काफी महंगे भी मिलते हैं। इसलिए घर से निकलते समय ऑनलाइन होटल जरूर बुक कर लें।

जरूरी चीजें रखना न भूलें


सर्दियों में ट्रिप पर जाने से पहले पेट में गैस, जुकाम, खांसी और बुखार जैसी नॉर्मल दवाईयां भी पैक कर लें. इसके अलावा सफर के लिए थर्मो फ्लास्क में गर्म पानी, चाय या कॉफी रखना न भूलें. साथ ही आंखों की सुरक्षा के लिए बैग में पोलराइज्ड सनग्लास कैरी करें. वहीं सर्दियों मे ज्यादा सामान लेकर सफर करने से बचें।

ये भी पढ़ें- Gold Necklace: दुल्हन के लिए नेकलेस के ट्रेंड में हैं ये यूनिक डिजाइंस, शादी के बाद भी आएंगे बहुत काम

Tags

Share this story