Hair Care Tips: बालों में रूसी की समस्‍या से हैं परेशान ?, तुलसी के ये उपाय दिखाएंगे चमत्कार, जानें यूज करने का तरीका

 
Hair Care Tips: बालों में रूसी की समस्‍या से हैं परेशान ?, तुलसी के ये उपाय दिखाएंगे चमत्कार, जानें यूज करने का तरीका

Hair Care Tips: आजकल लोगों को बालों से जुड़ी कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।  बालों में रूसी होने के कई कारण हो सकते हैं। सबसे बड़ा कारण तो प्रदूषण ही है। इससे बच पाना भी मुश्किल है क्‍योंकि प्रदूषण को रोका नहीं जा सकता है। मगर इससे त्‍वचा और बाल दोनों ही प्रभावित होते हैं। सबसे ज्‍यादा इससे बालों में समस्‍या उत्‍पन्‍न होती है और डैंड्रफ की समस्‍या हो जाती है।  इस समस्‍या को कम करने के बहुत सारे उपाय हैं, मगर सबसे आसान और फ्री के उपाय के बारे में बात करें तो तुलसी से अच्‍छा विकल्‍प और कुछ भी नहीं हो सकता है। तुलसी में बहुत सारे गुण होते हैं। आज हम आपको बताएंगे कि डैंड्रफ की समस्‍या को तुलसी की मदद से कैसे कम किया जा सकता है।

तुलसी हेयर पैक

सामग्री

1 बड़ा चम्‍मच तुलसी हेयर पैक

5 ड्रॉप्‍स नीम का तेल

1 चुटकी काली मिर्च

3 बड़े चम्‍मच एलोवेरा जेल

विधि 

तुलसी को पीस कर उसका लेप तैयार करें। इसके लिए आप ताजी तुलसी की पत्‍ती का इस्‍तेमाल करेंगे तो ज्‍यादा बेहतर रिजल्‍ट्स मिलेंगे। 

इसके बाद इस लेप में नीम का तेल, काली मिर्च और एलोवेरा जेल मिक्‍स करें। 

WhatsApp Group Join Now

इस मिश्रण को स्‍कैल्‍प पर लगाएं। आपको इस मिश्रण को बालों की लेंथ में लगाने की आवश्‍यकता नहीं है। 

अब आप उंगलियों की मदद से स्‍कैल्‍प की आहिस्‍ता-आहिस्‍ता मालिश करें। 

इसके बाद आप 20 मिनट के लिए इस मिश्रण को स्‍कैल्‍प पर लगा छोड़ दें। 

फिर आप जिस पानी से बालों को वॉश करें उस पानी में नींबू का रस मिक्‍स कर लें। 

ऐसा यदि आप हफ्ते में 2 बार भी करती हैं, तो डैंड्रफ की समस्‍या से आपको बहुत हद तक राहत मिल जाएगी। 

किस तरह लगाएं तुलसी हेयर पैक?

तुलसी हेयर  पैक लगाने से पहले बालों को वॉश कर लें और अच्‍छी तरह से सूख जानें दें।

इसके बाद आप स्‍कैल्‍प पर इस मिश्रण को लगाएं और कम से कम 5 मिनट तक स्‍कैल्‍प की मसाज करें।

अब आप बालों को फोल्‍ड करके शॉवर कैप पहन लें और 20 मिनट बाद बालों को नींबू मिले पानी से वॉश करें।

इसके बाद बालों को नेचुरली सूखने दें।

आप देखेंगी कि बालों में चमक आ गई है और रूसी के कारण स्‍कैल्‍प पर हो रही इचिंग की समस्‍या भी कम हो गई है।

ये भी पढ़ें: Hair Care Tips: रसोई में रखें ये 4 चीजें हैं आपके झड़ते बालों का इलाज, जानिए इस्तेमाल का तरीका

Tags

Share this story