{"vars":{"id": "109282:4689"}}

घर में पड़ी पुरानी झाड़ू को फेके नहीं, बनाए कुछ मजेदार Crafts

 

नई दिल्लीः जिस तरह कंघी हमारे बालों की सफाई करती है उसी तरह झाड़ू भी हमारे घर की सफाई करती है। हम सभी अपने घरों में साफ सफाई के लिए झाड़ू का इतेमाल करते है। यह एक ऐसा हाउस होल्ड प्रॉडक्ट है, जो हर घर में मौजूद होता है और हम रोजाना इसका इस्तेमाल करते हैं। लेकिन हर दिन झाड़ू को इस्तेमाल करने से वह घिसने लगती है और पुरानी हो जाती है। ऐसे में हम उस पुरानी घिसी हुई झाड़ू को फेक देते है। पर शायद आपको पता ना हो कि यह पुरानी झाड़ू आपके घर की शोभा बढ़ा सकती है। आज हम आपको बताएंगे की आप किस प्रकार पुरानी झाड़ू का इस्तेमाल कर एक शो पीस की तरह अपने घर में इस्तेमाल कर सकते है।

बनाए एक वॉल हैंगिंग

पुरानी झाडू का इस्तेमाल कर बनाए वॉल हैंगिंग। इसके लिए आप झाड़ू की सभी तीलियों को निकाल लें और अपनी घड़ी या गोल आईने के मुताबिक एक कार्ड बोर्ड को काट लें और उसके पिछले हिस्से पर सभी तीलियों को चिपकाएं। अब आप फ्रंट में एक शीशे को फिक्स करें। इसके बाद, अपने मन पसंद या फिर गोल्डन कलर से तीलियों को पेंट करें, फिर इसे आप वॉल पर हैंग करेंदे। यह वॉल हेंगिंग आपके पूरे घर के लुक को खूसूरत बना देगी ।

सजाएं अपने घर को

अगर आप अपने घर को एक डिफरेंट लुक देना चाहते है तो ऐसे में आपने घर की पुरानी झाडू का इस्तेमाल कर सकतें हैं। इसके लिए आपको तीली वाली झाडू की जरूरत पड़ेगी। आप उसकी कुछ की सीख लें और उस पर अलग-अलग कलर्स से पेंट कर दें। अब आप इस पर कुछ ग्लिटर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। ताकि यह खूबसूरत नजर आए। अब आप इन तैयार सीखों को अपने घर में मौजूद किसी वास में प्लेस करदे। आप इसे किसी साइड टेबल पर भी रख सकते है । यह देखने में बेहत ही सुंदर लगेगा।

Image Credit: Instgram

पार्टी डेकॉर

अगर आपने घर में हेलोइन पार्टी रखी है। आप हेलोइन पार्टी में झाड़ू को बतौर उड़ने वाली झाडू इस्तेमाल कर सकते है इसके लिए आप एक पुरानी व लंबी स्टिक में झाड़ू की स्टिक्स को फिक्स करें और आपकी हेलोइन पार्टी के लिए उड़ने वाली झाड़ू समझें रेडी है।

Image Credit: Instagram

ये भी पढ़ें: Health Tips- मखानों के कुछ ऐसे नुक्सान जो शायद आप नही जानते होंगे