comscore
Monday, March 27, 2023
- विज्ञापन -
Homeलाइफस्टाइलValentine’s Week: वैलेंटाइन डे पर पार्टनर को सरप्राइज देने के लिए प्लान करें ये 5 चीजें, प्यार होगा अटूट

Valentine’s Week: वैलेंटाइन डे पर पार्टनर को सरप्राइज देने के लिए प्लान करें ये 5 चीजें, प्यार होगा अटूट

Published Date:

Valentine’s Week: वैलेंटाइंस डे बस तीन दिन और बचे हैं। ऐसे में अगर आप अपने पार्टनर को इस दिन सरप्राइज देना चाहते हैं, तो हम आपको बताते हैं 5 ऐसे आईडिया जो आप वैलेंटाइन डे पर प्लान कर सकते हैं और अपने पार्टनर के चेहरे पर बड़ी सी स्माइल ला सकते हैं।

1 पिकनिक करें प्लान 


आप अपने पार्टनर और कुछ दोस्तों के साथ एक अच्छी सी पिकनिक भी प्लान कर सकते हैं। दिन के समय पिकनिक पर जाने का एक अलग ही मजा है। यहां पर आपको खेलकूद के साथ कई सारी फोटोज लेने का भी मौका मिलेगा।

2 लेटर लिखें 


कई लोग बहुत कॉन्शियस होते हैं और अपना प्यार और दिल की बात अपने पार्टनर को नहीं बता पाते हैं। ऐसे में एक कार्ड या लेटर लिखना एक बहुत अच्छा ऑप्शन है। आप अपने मन की बात एक लेटर पर लिखकर अपने पार्टनर को गिफ्ट के रूप में दे सकते हैं, जिसे पढ़कर वह आपके प्यार को और अच्छी तरह से समझ पाएगा।

3 फूल या गिफ्ट सरप्राइज दें 


लड़कियों को खासकर सरप्राइज में अगर फूल या कुछ गिफ्ट मिल जाए तो उनका दिन बन जाता है। ऐसे में आप किसी बच्चे या वेंडर के हाथ से सुबह सुबह वैलेंटाइन डे के दिन उन्हें कुछ फ्लावर्स और गिफ्ट भिजवा सकते हैं और उनके दिन की शुरुआत शानदार कर सकते हैं।

4 रोमांटिक सैर पर ले जाएं 


अपने पार्टनर को बिना बताए आप उन्हें किसी रोमांटिक जगह सैर पर ले जा सकते हैं। आप चाहे तो दोनों हाथों में हाथ डालकर एक लंबी वॉक पर निकल जाए या लॉन्ग ड्राइव पर उन्हें ले जाएं।

5 मूवी नाइट 


अगर आपके पार्टनर को फिल्में देखना पसंद है, तो आप उनके लिए एक शानदार मूवी नाईट प्लान कर सकते हैं। आप कहीं ड्राइव इन में जाकर कार में बैठकर अच्छी मूवी देख सकते हैं या किसी मूवी थिएटर या घर पर भी कोई रोमांटिक मूवी नाइट प्लान कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- valentines week 2023: आज से वैलेंटाइन वीक का हुआ आगाज, जानें पहले दिन क्या रहता है खास

Shrikant Soni
Shrikant Sonihttp://hindi.thevocalnews.com
श्रीकांत सोनी, The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस और लाइफस्टाइल में है और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई MSU से की है
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

IPL 2023: किंग खान, ललित मोदी और हरभजन सिंह समेत ये आईपीएल स्टार्स क्यों हुए हैं कलंकित? जानें

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन की शुरूआत अब...